फिल्म दे दे प्यार दे की स्टोरी हुई लीक
अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज के लिये तैयार है। फिल्म की स्टारकास्ट आजकल फिल्म के प्रोमोशन में पूरी जी-जान से जुटी हुई है। अपनी फिल्म को लेकर तब्बू काफी उत्साहित हैं और उन्होंने फिल्म की कहानी और अपने किरदार के बारे में अपने विचार शेयर किये।

अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज के लिये तैयार है। फिल्म की स्टारकास्ट आजकल फिल्म के प्रोमोशन में पूरी जी-जान से जुटी हुई है। अपनी फिल्म को लेकर तब्बू काफी उत्साहित हैं और उन्होंने फिल्म की कहानी और अपने किरदार के बारे में अपने विचार शेयर किये।
तब्बू ने बताया कि फिल्म 'दे दे प्यार दे' एक ऐसी फिल्म है जो एक रिश्ते के अलग-अलग पहलुओं को दिखाती है। फिल्म में एक नायक और 2 नायिका है इसका मतलब ये नही है कि कहानी में दो महिलाएं होगी जो एक पुरुष के प्यार के लिए मर रही हैं यां लड़ रही है। ये एक ऐसी कहानी है जो ये भी बताएगी कि प्यार जिंदगी के किसी भी मोड़ पर हो सकता है उसके लिए उम्र कोई लिमिट नही हो सकती है।
अकीव अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक 50 साल के सिंगल पैरेंट (एकल पिता) अजय के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 26 साल की लड़की के प्यार में पड़ जाता है। प्यार में पड़ने के बाद अपने परिवार और पहली पत्नी के साथ वो कैसे तालमेल बिठाता है यही फिल्म की असली थीम है तब्बू ने अजय की पहली पत्नी का किरदार निभाया है।
तब्बू ने कहा कि फिल्म मैच्योर तरीके से आपसी संबंधों को दिखाती है। जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे लगा कि यह बहुत मजेदार सब्जेक्ट है। दो महिलाओं की एक पुरुष के लिए खीचतान से परे ये फिल्म एक मैच्योर लव स्टोरी को बहुत गंभीरता से हैंडल करती है।
तब्बू ने कहा कि फिल्म यह समझने की कोशिश करती है कि उम्र के इतने गैप वाले दो प्रेमी जोड़े प्यार और रिश्तों को कैसे देखते हैं। "जिस तरह से 40 के दशक का एक कपल अपने रिश्ते के साथ डील करता है, उनके प्यार और रिश्ते की परिभाषा 27 साल की लड़की से पूरी तरह अलग होगी। उसकी असुरक्षाएं अलग होगी और उसके मुद्दे भी अलग होंगे। फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई को रिलीज होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App