'मेरा दिमाग थोड़ा हिला हुआ है…: Border 2 इवेंट में पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सनी देओल; Video

पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सनी देओल
X

अभिनेता आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

'बॉर्डर 2' के एक इवेंट के दौरान अभिनेता सनी देओल अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए। मंच से बात करते हुए उन्होंने अपने बचपन की यादें और पिता से जुड़ी बातें साझा कीं।

Sunny Deol Border 2: साल 2026 की मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 अपनी रिलीज की तैयारी में है। हाल ही में फिल्म का आइकॉनिक गाना संदेसे आते हैं का ग्रैंड लॉन्च इवेंट जैसलमेर में आयोजित हुआ जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। इस दौरान अभिनेता सनी देओल अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए और भावुक हो गए। जब वह मंच पर आए, तो अपने दिवंगत पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हो गए।

'घर कब आओगे' गाना रिलीज

सनी देओल ने इस दौरान बताया कि बॉर्डर फिल्म करने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता की 1964 में आई क्लासिक फिल्म हकीकत से मिली थी। उन्होंने कहा कि बचपन में जब उन्होंने हकीकत देखी थी, तो वह फिल्म उनके दिल में बस गई थी। उसी समय उनके मन में यह ख्वाहिश पैदा हुई थी कि बड़े होकर वे भी अपने पिता की तरह देशभक्ति से जुड़ी एक यादगार फिल्म जरूर करेंगे।

सनी ने कहा, “जब मैं अभिनेता बना, तब मैंने तय किया था कि पापा जैसी एक फिल्म जरूर करूंगा। फिर जेपी दत्ता साहब से बातचीत हुई और हम दोनों ने मिलकर इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया। आज बॉर्डर लोगों के दिलों में जो जगह बनाए हुए है, वह उसी सपने का नतीजा है।”

‘मेरा दिमाग थोड़ा हिला हुआ है…’

पिता को याद करते हुए सनी देओल खुद को संभाल नहीं पाए। उन्होंने कहा, “मैं ज्यादा कुछ बोल नहीं पा रहा हूं, मेरा दिमाग थोड़ा हिला हुआ है…”

बता दें, धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था, और ऐसे में सनी देओल के लिए इस कार्यक्रम में मौजूद होना एक भावुक पल रहा।

सनी देओल ने यह भी बताया कि बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना बन चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में जब भी वे सैनिकों से मिलते हैं, तो कई जवान उन्हें बताते हैं कि बॉर्डर देखने के बाद ही उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story