WATCH: 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग पर भावुक हुए सनी देओल, पिता धर्मेंद्र के पोस्टर के साथ दिए पोज

'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सनी देओल भावुक नजर आए।
Sunny Deol Video: हाल ही में मुंबई में अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस फिल्म में दिवंगत धर्मेंद्र आखिरी बार देखे जाएंगे। स्क्रीनिंग में देओल परिवार एक साथ नजर आया। इस मौके पर सनी देओल अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोस्टर के साथ पोज देते हुए भावुक दिखाई दिए। कैमरों के सामने मुस्कुराते हुए भी उनकी आंखों में भाव साफ झलक रहे थे, जिसने वहां मौजूद सभी का ध्यान खींच लिया।
सोमवार को स्क्रीनिंग पर पहुंचे सनी देओल ने पैपराजी के लिए रुककर धर्मेंद्र के पोस्टर के पास तस्वीरें खिंचवाईं। फोटो सेशन से पहले वह पोस्टर को कुछ पल निहारते नजर आए, मानो अपने पिता को एक शांत श्रद्धांजलि दे रहे हों। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गया।
इस मौके पर बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमान देओल के साथ पहुंचे। उनके साथ कज़िन अभय देओल भी नजर आए और पूरे परिवार ने धर्मेंद्र के पोस्टर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। शाम की एक और खास झलक तब दिखी, जब सलमान खान ने भी पोस्टर को निहारते हुए उसके साथ पोज दिया।
स्क्रीनिंग में कई अन्य सितारे भी शामिल हुए, जिनमें तब्बू, फातिमा सना शेख, रेखा, लूलिया वंतूर, मनीष मल्होत्रा और जेनेलिया व रितेश देशमुख शामिल हैं, साथ ही फिल्म की कास्ट और क्रू भी मौजूद रही।
फिल्म ‘इक्कीस’ के बारे में
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध के दौरान बैटल ऑफ बसंतार पर आधारित एक बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा है। यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। इसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं और यह उनकी थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म है। फिल्म में जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र, सिकंदर खेर, विवान शाह और सिमर भाटिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्माता दिनेश विजान और बिन्नी पड्डा हैं। फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
सनी देओल की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, अहान शेट्टी, मोना सिंह और अनन्या सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
