Shraddha Kapoor BF: श्रद्धा कपूर ने बॉयफ्रेंड राहुल को अपने हाथ से खिलाया स्ट्रीट फूड, Video पर फिदा हुए फैंस

श्रद्धा कपूर अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग स्ट्रीट फूड एंजॉय करती नजर आईं।
Shraddha Kapoor Video: एक बार फिर श्रद्धा कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ नजर आई हैं। इस बार उनका क्यूट फूड-डेट मोमेंट इंटरनेट पर छा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दोनों को स्ट्रीट फूड का स्वाद लेते हुए हल्के-फुल्के पलों का आनंद लेते देखा जा सकता है। वीडियो में श्रद्धा अपने हाथों से राहुल को खिलाती दिखती हैं, जिसे देखकर फैंस उनकी कैमिस्ट्री पर फिदा हो गए हैं।
श्रद्धा-राहुल की केमेस्ट्री पर फैंस फिदा
वीडियो में श्रद्धा और राहुल एक टेबल पर कई सारे फूड आइटम्स को ट्राई करते नजर आते हैं। श्रद्धा, नेवी-ब्लू जैकेट पहने दिख रही हैं, वहीं राहुल ब्राउन टी-शर्ट में नजर आए। श्रद्धा द्वारा राहुल को अपने हाथों से खिलाया गया छोटा-सा पल सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
श्रद्धा कपूर ने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर दिया अपडेट
पर्सनल लाइफ की चर्चाओं के बीच श्रद्धा कपूर ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी अपडेट दिया। एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
श्रद्धा ने कहा- “मैंने एक फिल्म शूट कर ली है। उसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है, इसलिए मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती। लेकिन घोषणा जल्द ही की जाएगी।”
Shraddha’s next film after eetha will be with Rahul Mody❤️ It’s about startup !
— 𝙍𝙖𝙮𝙖🎀 (@prettyyylilac) November 23, 2025
It’s a Hustle culture and energy based film.
Ps. #Eetha official announcement coming soon 💃🏻#ShraddhaKapoor pic.twitter.com/TfFJQRKFKN
उन्होंने ये भी कन्फर्म किया कि उनकी अगली फिल्म राहुल मोदी की होगी। श्रद्धा ने कहा- “उसके बाद मैं राहुल की फिल्म कर रही हूं। इसके बारे में मैं बेझिझक बात कर सकती हूं।”
उन्होंने बताया कि फिल्म स्टार्टअप इकोसिस्टम पर आधारित है और ‘हसल कल्चर’ जैसे मुद्दों को छुएगी। श्रद्धा के मुताबिक, यह फिल्म उनके लिए एक्टिंग के तौर पर काफी चैलेंजिंग और नई तरह का अनुभव होगी।
श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्में
श्रद्धा कपूर आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। इनमें शामिल हैं- 'पहाड़पंगिरा' (तुम्बाड़ का प्रीक्वल), 'नागिन' (सुपरनैचुरल ड्रामा), 'स्त्री 3', 'भेड़िया 2' और 'ईथा' जो मराठी लोक कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर पर आधारित बायोग्राफिकल ड्रामा है।
