Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

शाहरुख खान का एक जबरदस्त वीडियो हुआ वायरल, बेटी सुहाना की सलाह मानते दिखे किंग खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के लिए प्यार जगजाहिर है। किंग खान लगातार फैंस को एक से बढ़ के एक सरप्राइज दे रहे हैं फिर चाहे वो पठान (Pathan) का टीजर हो या फिर स्टाइलिश पब्लिक अपीयरेंस। वहीं सबके दिल को खुश करने वाले शाहरुख अपनी बेटी के इशारों पर नाचते नजर आए हैं।

शाहरुख खान का एक जबरदस्त वीडियो हुआ वायरल, बेटी सुहाना की सलाह मानते दिखे किंग खान
X

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के लिए प्यार जगजाहिर है। किंग खान लगातार फैंस को एक से बढ़ के एक सरप्राइज दे रहे हैं फिर चाहे वो पठान (Pathan) का टीजर हो या फिर स्टाइलिश पब्लिक अपीयरेंस। वहीं सबके दिल को खुश करने वाले शाहरुख़ अपनी बेटी के इशारों पर नाचते नजर आए हैं। विश्वास नहीं हो रहा है तो इस वीडियो को देखिये। दरअसल यह एक एक पेड पार्टनरशिप एड है।

मंगलवार को, शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर दुबई विजिट के नए एड का एक वीडियो शेयर किया। क्लिप की शुरुआत शाहरुख द्वारा द अटलांटिस पाम होटल के साथ होती है। जब उसे बेटी सुहाना का फोन आता है जो उसे दुबई में घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए प्रोत्साहित करती है क्योंकि वह एक टूरिस्ट प्लेस पर है। बीएस क्या था शाहरुख जल्दी से सुहाना की सलाह का पालन करते हैं और अरबी शहर घूमने निकल पड़ते हैं।

वीडियो क्लिप में किंग खान सड़कों पर डांस करते हैं, लोगों के साथ बातचीत करते हैं और यहां तक ​​कि एक शानदार पार्टी में भी शामिल होते हैं। वह समुद्र तट पर कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल भी खेलते हैं। अंत में सुहाना उन्हें फिर से कॉल करती है और उनसे पुरे दिन के बारे में पूछती है। जिसके जवाब मे शाहरुख हंसते हुए कहते हैं, "आपका धन्यवाद, यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था।" इस क्लिप में शाहरुख को लंबे बालों के साथ एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। शाहरुख के इस एड ने फैंस को चौंका दिया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो को लाइक करते हुए एक फैंस ने कमेंट में कहा, "वाह, कितना सुन्दर है।" एक अन्य ने लिखा, "शाहरुख इज बैक।" बता दें कि शाहरुख फिलहाल अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग के लिए स्पेन में हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

और पढ़ें
Next Story