ये हैं मोहब्बतें के ''करन पटेल'' ने बदला अवतार, देखें वीडियो
रमन ने गुलाबों का रूप धर लिया है।

मुंबई. स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो ये हैं मोहब्बते में एक नया ट्वीस्ट आने वाला है। दिव्यांका त्रिपाठी और करन पटेल के इस शो में अब एक नया ही रुप देखने को मिलेगा। इससे पहले की आपको कोई कंफ्यूजन हो हम आपको बता दें कि रमन भल्ला ने अपना एक नया गुलाबो अवतार इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। रमन भल्ला को इस रुप में देखकर शायद ही उनके फैन उनको पहचान पाए।
रमन भल्ला वो करने जा रहे हैं जो अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, गोविंदा सब कर चुके हैं। जी हां ये हैं मोहब्बते में रमन भल्ला का किरदार निभा रहे करन पटेल अब लड़की के किरदार में नजर आएंगे। करन शो में अब गुलाबो के रोल में दिखेंगे। दरअसल सीरियल में ये ट्वीस्ट इसलिए आया है क्योंकि रमन भल्ला की बहन सिम्मी का पति परम वापस आ गया है। इसलिए परम के काली करतूतें से सिम्मी को बचाने के लिए रमन ने गुलाबों का रूप धर लिया है।
रमन घर में महिला के भेष में रहेगा और इस तरह से परम को शक भी नहीं होगा।
यहां देखिए करन का गुलाबो अवतार-
A video posted by Karan Patel (@karan9198) on
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App