Sara Arjun: एक्ट्रेस सारा अर्जुन का बोल्ड लुक, ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा

सारा अर्जुन
X

एक्ट्रेस सारा अर्जुन (Image: saraarjunn) 

Sara Arjun: फिल्म धुरंधर की एक्ट्रेस सारा अर्जुन अपने स्टाइलिश और बोल्ड फैशन सेंस से सुर्खियों में हैं। कम उम्र में बिखेरा फैशन का जलवा।

Sara Arjun: फिल्म 'धुरंधर' में शानदार किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कारा अर्जुन अब सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइलिश फैशन सेंस की वजह से भी चर्चा में हैं। कम उम्र में ही सारा ने यह दिखा दिया है कि, वह फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। वह न केवल ट्रेंड फॉलो करती हैं, बल्कि नए और बोल्ड फैशन एक्सपेरिमेंट्स से अपनी अलग पहचान बना रही हैं।


फैशन वर्ल्ड में सारा अर्जुन की बढ़ती पहचान

सारा अर्जुन का नाम अब उन यंग सेलेब्रिटीज में शामिल हो चुका है, जो फैशन की दुनिया में नए ट्रेंड सेट कर रही हैं। सारा का स्टाइल यह दिखाता है कि वह फैशन को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं और नए डिजाइन्स को अपनाने से डरती नहीं हैं। यही आत्मविश्वास उन्हें भीड़ से अलग बनाता है।

फैशन और कला का संगम

सारा की ड्रेस को इस तरह डिजाइन किया गया था कि, उसमें कला और फैशन दोनों की झलक साफ नजर आए। आउटफिट की संरचना काफी खूबसूरती से की गई थी। यह ड्रेस सिर्फ पहनने के लिए नहीं, बल्कि देखने और सराहने के लिए भी थी। दरअसल, सारा अर्जुन ने मशहूर डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन किया गया गाउन पहना था। इस गाउन में बोल्ड लुक नजर आ रहा था। इसका मॉडर्न और आर्टिस्टिक वाइब सारा को ग्रेसफुल लुक दे रहा था।

सिंपल मेकअप ने बढ़ाई नैचुरल ब्यूटी

सारा अर्जुन ने अपने इस लुक के साथ मेकअप को बेहद सिंपल रखा। हल्का फाउंडेशन, सॉफ्ट आई मेकअप और नैचुरल लिप शेड ने उनकी खूबसूरती को और निखार दिया। मेकअप का मकसद उनकी नेचुरल ब्यूटी को उभारना था न कि ड्रेस से ध्यान हटाना। वहीं उनके बालों को पूरी तरह से बांधा गया था। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ ट्रेंडी था, बल्कि सारा के फेस फीचर्स को भी खूबसूरती से हाइलाइट कर रहा था।

सारा ने पहनी कम ज्वेलरी

एक्ट्रेस सारा ने ज्वेलरी को बहुत कम रखा था। उन्होंने हाथों में अगूंठियां पहनी थी और कानों में इयररिंग पहने हुए थे। साथ ही नेल्स को काफी खूबसूरत से सजाया हुआ था।

यंग फैशन आइकन सारा अर्जुन

एक्ट्रेस सारा अर्जुन का यह लुक यह साबित करता है कि, वह आने वाले समय में न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस, बल्कि एक मजबूत फैशन आइकन भी बन सकती हैं। उनके फैशन एक्सपेरिमेंट्स युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बन रहे हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story