Sara Ali Khan: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस सारा का ट्रेडिशनल लुक, देखिए हरे रंग का सूट

एक्ट्रेस सारा अली खान का खूबसूरत सूट
X

एक्ट्रेस सारा अली खान का ट्रेडिशनल लुक (Image: varinder chawla)

Sara Ali Khan: एयरपोर्ट पर सारा अली खान हरे सूट में सादगी और खूबसूरती के साथ नजर आईं, उनका ट्रेडिशनल लुक फैंस को बेहद पसंद आया।

जहां कई स्टार्स वेस्टर्न आउटफिट में नजर आते हैं, वहीं कुछ सितारे अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान एयरपोर्ट पर बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। उनका यह ट्रेडिशनल लुक इतना प्यारा और फ्रेश लग रहा था कि हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया।

हरे रंग का सूट बना चर्चा का विषय

सारा अली खान ने एयरपोर्ट पर ग्रीन कलर का ट्रेडिशनल सूट पहना था, जो बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रहा था। यह आउटफिट न सिर्फ उनके पर्सनालिटी को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था, बल्कि उनकी सिंपल और सोबर स्टाइलिंग भी लोगों का ध्यान खींच रही थी।

ट्रेडिशनल जूती से पूरा किया लुक

सूट के साथ सारा ने ट्रेडिशनल पंजाबी जूती पहनी थी, जिसने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। जूती के साथ सूट का कॉम्बिनेशन उनकी देसी स्टाइलिंग को खास बना रहा था। यह बताता है कि फैशन हमेशा हैवी ड्रेस या हाई हील्स से नहीं, बल्कि सादगी से भी निखरता है।

कम मेकअप और नैचुरल ब्यूटी

सारा ने एयरपोर्ट लुक के लिए मिनिमल मेकअप चुना। उनके चेहरे पर हल्का-फुल्का मेकअप था, जिससे उनकी नैचुरल ब्यूटी और ज्यादा निखरकर सामने आई। सादगी और शालीनता से भरा यह लुक सारा की पर्सनालिटी को और भी खूबसूरत बना रहा था।

खुले ने बालों ने बढ़ाई खूबसूरती

अपने एयरपोर्ट स्टाइल को पूरा करने के लिए सारा ने बालों को खुला रखा। यह हेयरस्टाइल सिंपल होने के साथ-साथ उनके चेहरे पर फ्रेशनेस का ग्लो भी ला रहा था। ओपन हेयर और ग्रीन सूट का कॉम्बिनेशन उन्हें बेहद ग्रेसफुल लुक दे रहा था।

फ्रेश और एलीगेंट लुक

सारा अली खान का एयरपोर्ट लुक यह साबित करता है कि वह चाहे ग्लैमरस वेस्टर्न आउटफिट में हों या सिंपल ट्रेडिशनल सूट में हर स्टाइल को सहजता से कैरी करना जानती हैं। उनका यह ट्रेडिशनल ग्रीन सूट, ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ एयरपोर्ट फैशन का एक परफेक्ट उदाहरण बन गया।

एक्ट्रेस सारा अली खान का एयरपोर्ट लुक इस बात का सबूत है कि स्टाइल हमेशा ब्रांडेड या ग्लैमरस आउटफिट से नहीं आता, बल्कि सादगी और कॉन्फिडेंस से भी खूबसूरत लग सकते हैं। उनका यह हरा सूट लुक ट्रेडिशनल वियर पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story