Nandish Sandhu: रश्मि देसाई के Ex हसबैंड नंदिश संधू ने की सगाई, ये टीवी एक्ट्रेस बनने जा रहीं दुल्हन

एक्टर नंदिश संधू ने अभिनेत्री कविता बनर्जी से सगाई की।
Nandish Sandhu Engaged: टीवी एक्टर नंदिश संधू अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। नंदिश ने टीवी एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट के जरिए अपनी सगाई का खुलासा कर फैंस को चौंका दिया है। नंदिश और कविता ने 5 सितंबर को सगाई की जिसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया।
सगाई का अनाउंसमेंट
दोनों ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड पोस्ट शेयर किया जिसमें उनकी सगाई और वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की गईं। इस तस्वीर में दोनों हाथों में हाथ डाले नज़र आ रहे हैं, और कविता अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में रिंग की इमोजी शेयर करते हुए लिखा- "हाय पार्टनर... तैयार हो?"
इसके अलावा कविता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें नंदिश के साथ हाथ पकड़े वह रिंग फ्लॉट कर रही हैं। इसके साथ उन्होंने तारीख लिखी- 5 सितंबर 2025। माना जा रहा है कि दोनों की सगाई इसी तारीख को हुई थी, और अब जाकर उन्होंने सगाई का अनाउंसमेंट किया है।

नंदिश संधू की रश्मि देसाई से पहली शादी, फिर तलाक
नंदिश संधू की निजी ज़िंदगी पहले भी चर्चा में रही है। वह मशहूर टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की मुलाकात टीवी शो 'उतरन' के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल ज़िंदगी में प्यार में बदल गई। साल 2012 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया।

शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच मतभेद और तनाव की खबरें सामने आने लगीं। दोनों ने 2016 में तलाक ले लिया। रश्मि ने नंदिश पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए। हालांकि अलाग के बाद दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ गए। रश्मि देसाई को बिग बॉस 13 में दोबारा लाइमलाइट मिली, तो वहीं नंदिश संधू ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी हाथ आज़माया।
