बाहुबली प्रभाष का रिश्ता हुआ पक्का, इस एक्ट्रेस से करेंगे शादी
बाहुबली सुपरस्टार प्रभाष को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल प्रभाष बहुत जल्द शादी करने वाले हैं।

बाहुबली फिल्म में लीड रोल करने के बाद साउथ के सुपरस्टार प्रभाष अपने फैंस के बीच काफी पापुलर हो गए है। आपको बता दें कि बाहुबली प्रभाष, सलमान खान और रणबीर कपूर की तरह बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबल बैचलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए है।
शादी के आ रहे हैं ऑफर-
आपको बता दें कि साउथ के सुपरस्टार प्रभाष को शादी के लगातार ऑफर मिल रहे है। खबर यह है कि प्रभाष के लिए अब तक करीब 600 लड़कियों के रिश्ते आए हैं। यहां तक की घरवालों ने प्रभाष कर लिए लड़की भी पसंद कर ली है।
अभी हाल ही प्रभाष के अंकल कृष्णम राजू ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि हम लोगों ने लड़की पसंद कर ली है बस प्रभाष की हां का इंतेजार है।
इसी साल होगी प्रभाष की शादी-
आपको बता दें कि यें कन्फर्म हो गया है कि साल 2018 में ही प्रभाष के सिर पर सेहरा बंधेगा। शादी के मामले में लेटेस्ट अपडेट यह है कि प्रभाष ने भी अपनी शादी के लिए हां कर दी है।
देवसेना से कर सकते है शादी-
आपको बता दें कि फिल्मी गलियारों में यह चर्चा बड़ी जोरों पर चल रही है कि प्रभाष और अनुष्का का सीरियस अफेयर चल रहा है और दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं। हालांकि प्रभाष ने अभी तक अनुष्का को अपना दोस्त ही बताया है।
यह भी पढ़ेंः लीक हुए 'पद्मावत' के धमाकेदार डायलॉग्स, देखें अलाउद्दीन खिलजी का सबसे पहला वायरल संवाद
अनुष्का-प्रभाष के रिश्ते का हुआ खुलासा-
आपको बता दें कि अनुष्का और प्रभाष के रिश्ता उस समय चर्चा में आ गया जब पाकिस्तानी पत्रकार उमैर संधु ने दोनों के रिश्ते पर एक ट्वीट शेयर किया।
उमैर संधु ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप मानोंगे नहीं लेकिन सुपरस्टार प्रभाष और अनुष्का शेट्टी एक दूसरे को बहुत पसंद करते है और दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि साल 2018 में दोनों अपने फैन्स को शादी का तोहफा दे सकते हैं
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App