Nusrat Jahan की रीसेंट स्टोरीज कर रही सीक्रेट शादी की ओर इशारा, फोटोज देख आपको भी हो जाएगा यकीन
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां पिछले काफी समय से खबरों में छायी हुईं हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ फोटोज वायरल हो जाएंगी जो कि उनकी सीक्रेट शादी की ओर इशारा कर रही है

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले काफी समय से खबरों में छायी हुईं हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ फोटोज वायरल हो जाएंगी जो कि उनकी सीक्रेट शादी की ओर इशारा कर रही है। इन फोटोज का सीधा कनेक्शन नुसरत के करंट बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ है।
दरअसल कल यानी की 10 अक्टूबर को बंगाली फिल्मों के एक्टर और बंगाल से बीजेपी के उम्मीद्वार रहे यश दासगुप्ता ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर नुसरत जहां के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर की गई स्टोरीज काफी वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने पहली इंस्टा स्टोरी में एक बर्थडे केक शेयर किया है, जिसमें 'YD' यानी की यश के नाम के शुरुआती अक्षर के साथ 'हस्बैंड' और 'डैड' लिखा है। वहीं दूसरी स्टोरी में एक्ट्रेस ने अपनी और यश की एक फोटो शेयर करते हुए 'हैप्पी बर्थडे माई' लिखते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट किया है। इस फोटो को देखकर लग रहा है कि दोनों किसी रेस्टोरेंट में गए हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी प्रेग्नेंसी के कारण सुर्खियों में आईं थी। उस दौरान वह अपनी पहले पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग रह रही थी तो लोगों ने उनके होने वाले बच्चे के पिता को लेकर के सवाल उठाए थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि निखिल जैन संग हुई उनकी शादी इंडिया में वैध नहीं है और वह अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करती हैं इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए। इसके बाद निखिल ने भी बयान दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह पिछले 6 महीनों से नुसरत से अलग रह रहे हैं। इन सब से पहले एक्ट्रेस के उनके को-एक्टर यश दासगुप्ता संग उनकी नजदीकियों के चर्चे होते रहे थे। इसके बाद जब उनके बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट वायरल हुआ तो उसमें यश का नाम सामने आया था। अब नुसरत की ये फोटोज इस ओर इशारा कर रही हैं कि कहीं उन्होंने गुप चुप तरीके से यश से शादी तो नहीं रचा ली थी।