Nia Sharma: एक्ट्रेस निया शर्मा के लुक पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, फैंस बोले- ये ड्रेस है या डिजास्टर?

Nia Sharma: एक्ट्रेस निया शर्मा के लुक पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, फैंस बोले- ये ड्रेस है या डिजास्टर?
X
एक्ट्रेस निया शर्मा के लेटेस्ट लुक ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल हो रही हैं। देखिए उनका अतरंगी स्टाइल

ग्लैमर की दुनिया में कदम रखते ही सितारों की हर अदा, हर लुक और हर अंदाज़ पर लोगों की पैनी नजर रहती है। लेकिन जब ये अंदाज उम्मीद से उलट निकल जाए, तो तारीफ के फूल नहीं, बल्कि ट्रोल्स के तीर चलने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है टीवी की बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ, जिनका लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस जहां पहले निया की हॉटनेस और फैशन के कायल थे, वहीं अब सवाल कर रहे हैं – "क्या ये फैशन है?"

बता दें, टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड लुक और एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार उनका जो अंदाज सामने आया है, उसने फैंस को कंफ्यूज़ ही नहीं बल्कि नाराज भी कर दिया है।

अजीब सी कटिंग वाली स्कर्ट पहनी

हाल ही में निया शर्मा ने काले रंग की अजीब सी कटिंग वाली स्कर्ट और सफेद क्रॉप टॉप पहना। ऊपर से उन्होंने ऐसी ब्रा पहनी थी जो लगभग पूरी तरह दिखाई दे रही थी। उनका ये फैशन एक्सपेरिमेंट सोशल मीडिया यूज़र्स को बिल्कुल हजम नहीं हुआ।लोगों ने निया के आउटफिट पर तरह-तरह के कमेंट्स किए। किसी ने कहा – “ये ड्रेस है या डिजास्टर?” तो किसी ने पूछा – “क्या ये कोई बीमारी है जो फैशन के नाम पर फैल रही है?” कई यूज़र्स ने यह भी लिखा कि फैशन के नाम पर सब कुछ जायज नहीं होता।

निया का मेकअप कैसा था

सिर्फ कपड़े ही नहीं, निया का मेकअप और हेयरस्टाइल भी लोगों को खास पसंद नहीं आया। गर्मी के मौसम में उनके डार्क लिपस्टिक शेड को लेकर भी फैंस ने आलोचना की। किसी ने कहा कि इतना डार्क मेकअप देखकर तो गर्मी और बढ़ गई। वहीं बालों की स्टाइल भी इतनी अजीब थी कि वो चेहरे के लुक को उभारने की बजाय उसे दबा रही थी। हालांकि निया के फैंस का ये भी मानना है कि वह ट्रेंड सेट करने की कोशिश करती हैं और कभी-कभी एक्सपेरिमेंट्स में सफलता नहीं भी मिलती। कुछ यूज़र्स ने निया का बचाव करते हुए लिखा – “कम से कम वह कॉपी-पेस्ट फैशन नहीं करतीं, अपनी पहचान खुद बनाती हैं।”

फैशन एक्सपेरिमेंट्स करना कोई बुरी बात नहीं, लेकिन पब्लिक फिगर होने के नाते यह जरूरी हो जाता है कि वो संतुलन बनाए रखें। अभिनेत्री निया शर्मा टैलेंटेड हैं और आत्मविश्वास से भरी हैं, लेकिन कभी-कभी खुद को लेकर थोड़ी 'सिंप्लिसिटी' भी कमाल कर सकती है। आखिरकार, स्टाइल वो होता है जो लोगों के दिल में जगह बना सके, न कि ट्रोल्स की वजह बन जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story