Sonam Kapoor Birthday: सोनम कपूर के बर्थडे पर पति आनंद आहूजा ने दिया खास तोहफा, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की फोटो

Sonam Kapoor Birthday
X
सोनम कपूर के बर्थडे पर पति आनंद आहूजा ने दिया खास तोहफा, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की फोटो
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर आज यानी रविवार को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में इस खास मौके पर उनके पति आनंद आहूजा ने रबींद्रनाथ टैगोर की लिखी किताब गीतांजलि गिफ्ट की है।

Sonam Kapoor Birthday: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर आज यानी 9 जून को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर लंदन में अपने पति आनंद आहूजा संग बस गई हैं। ऐसे में आनंद आहूजा ने इस खास मौके पर अपनी पत्नि को एक तोफहा दिया है। जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

सोनम कपूर ने शेयर की सेलिब्रेशन की फोटो
दरअसल, सोनम कपूर ने इस खास को लंदन में ही सेलिब्रेट किया है। वहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ प्यारी झलकियां भी दिखाई हैं। इस खास मौके पर उनके पति ने लाइव म्यूजिक का अरेंजमेंट किया था। एक्ट्रेस ने एक वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें दो सिंगर्स गाना गाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी स्टोरी में सोनम डिनर टेबल पर केक पर लगे कैंडल को बुझाती नजर आ रही हैं।

Sonam Kapoor Instagram Story
Sonam Kapoor Instagram Story (Instagram)

आनंद आहूजा ने पत्नि को दिया खास तोहफा
वहीं इस खास मौके पर सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने उन्हें एक खास तोहफा भी दिया। जिसे पाकर वह काफी खुश हो गई। आनंद ने अपनी पत्नि को रबींद्रनाथ टैगोर की लिखी किताब गीतांजलि गिफ्ट की है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किताब की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे अमेजिंग पति से मिला बर्थडे गिफ्ट। टैगोर की लिखी फर्स्ट एडिशन गीतांजलि इंग्लिश में ट्रांसलेटेड है। धन्यवाद आनंद। मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं जो आप डिजर्व करते हैं।"

2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग की थीं शादी
आपको बता दें, सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के संग शादी के बंधन में बंधी थी। आनंद एक बिजनेसमैंन और उनका लंदन में बिजनेस है। एक्ट्रेस इसी वजह से ज्यादातर अपने पति के साथ लंदन में रहती हैं। लेकिन खास मौकों पर इंडिया आती रहती हैं। वहीं सोनम कपूर मां बनने के बाद फिल्मी दुनिया काफी दूर हो गई हैं। हलांकि, आखिरी बार एक्ट्रेस जियो सिनेमा पर रिलीज फिल्म 'ब्लाइंड' में रिलीज हुई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story