video film: फिल्म फेस्टिवल में बुजुर्ग को धक्का देने पर शाहरुख खान हुए ट्रोल, दूसरे वीडियो में सामने आई सच्चाई!

Shah rukh Khan trolled pushing old man at film festival Video viral
X
फिल्म फेस्टिवल में बुजुर्ग को धक्का देने पर शाहरुख खान हुए ट्रोल, दूसरे वीडियो में सामने आई सच्चाई!
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल से शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बुजुर्ग को धक्का देते नजर आ रहे हैं। दूसरा वीडियो सामने आया, तो सच्चाई का पता चला।

video film: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने में एक बड़ा अचीवमेंट हासिल किया है। वहीं सुपरस्टार को स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड का सम्मान मिला है। इस दौरान एक्टर ने जहां अपनी स्पीच से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं दूसरी तरफ, इवेंट से वायरल हुए एक वीडियो को लेकर ट्रोल भी हुए।

बुजुर्ग को धक्का देने पर शाहरुख खान हुए ट्रोल
दरअसल, किंग खान खान का लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें शाहरुख सोलो पोज के लिए एक बुजुर्ग को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। हलांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके अलावा लोग उनके इस बर्ताव की आलोचना कर रहे है। लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि यह किंग खान का मजाकिया अंदाज था और इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

किंग खान के ट्रोल होने के बाद दूसरा वीडियो वायरल
इस बीच शाहरुख खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह शख्स उनका पुराना दोस्त है। इस वीडियो में एक्टर रेड कार्पेट पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे वह बुर्जग व्यक्ति भी चल रहा है और इस दौरान दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते भी दिखाई दे रहे हैं।

पार्डो अला कैरियरा आवार्ड का मिला सम्मान
आपको बता दें, शाहरुख खान पार्डो अला कैरियरा यानी करियर लेपर्ड अवॉर्ड से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। लोकार्नो के पियाज़ा ग्रांडे में 8,000 लोगों के सामने सुपरस्टार ने अपने स्पीच से लोगों को खूब हंसाया था और उन्होंने फेस्टिवल वेन्यू की तारीप की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ''ये लोकार्नो का एक बहुत ही सुंदर, बहुत ही सांस्कृतिक, बहुत ही कलात्मक शहर है और ये बिल्कुल भारत में घर होने जैसा लग रहा है।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story