Logo
Crakk Screening: विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल फिल्म 'क्रैक: जीतेगा तो जिएगा' 23 फरवरी यानी आज थिएटर में रिलीज हो गई है। वहीं बीती रात मुंबई में क्रैक की स्क्रीनिंग में अहम रोल प्ले कर रहीं नोरा फतेही लाल परी बनकर पहुंची थीं। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Crakk Screening: विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल फिल्म 'क्रैक: जीतेगा तो जिएगा' 23 फरवरी यानी आज थिएटर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस में बहुत उत्साह दिख रहा है। वहीं रिलीज के एक दिन पहले मुंबई में मूवी की स्क्रीनिंग रखी गई थीं। जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्ल ने शिरकत की थीं। इसी बीच नोरा फतेही भी रेड कलर की साड़ी में जलवा बिखरते पहुंची थी।

रेड साड़ी में नोरा फतेही रेड कार्पेट पर नोरा ने बिखेरा जलवा
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही आए दिन अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है। वहीं हाल भी एक्ट्रेस का नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें, नोरा ये लाल साड़ी पहनें बीती रात मुंबई में अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं थी। इस दौरान नोरा एकदम लाल परी लग रही थीं। हलांकि, इस इवेंट में नोरा ने लाल रंग की प्री ड्रेप साड़ी और मैचिंग का डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने हाफ बालों की हाई पोनी बनाई हुई थी और एकदम मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्रैक की स्क्रीनिंग में इन सेलेब्स ने की शिरकत
इसी बीच बीती रात मुंबई में फिल्म की शानदार स्क्रीनिंग के आयोजन में मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। फिल्म के लीड स्टार अर्जुन रामपाल के साथ उनकी चियर टीम, गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और उनकी बेटियां माहिका और मायरा रामपाल भी नजर आईं। इसके साथ ही फिल्म की स्क्रीनिंग में इंडस्ट्री के कई अन्य कलाकार भी शामिल हुए थे।

 Crakk Screening
Crakk Screening (Instagram)

फिल्म 'क्रैक' के स्टार कास्ट
'क्रैक' फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में विद्युत और नोरा के अलावा अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे कलाकार अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। आपको बता दें, 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' एक स्पोर्ट्स फिल्म है और इसको आदित्य दत्त ने डायरेक्त किया है। ये दो भाइयों पर बेस्ड फिल्म है। इससे पहले आदित्य 'आशिक बनाया आपने' और 'टेबल नंबर 21' जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं।

5379487