Logo
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं अवॉर्ड हासिल करने के बाद सुपरस्टार ने एक लंबी स्पीच देकर लोगों का दिल जीत लिया।

Locarno Film Festival 2024: बीते दिन यानी शनिवार 10 अगस्त को स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 रखा गया। जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान शामिल हुए। यहां सुपरस्टार किंग खान को पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं ये खास अवॉर्ड हासिल करने के बाद सुपरस्टार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लंबी स्पीच भी दी। 

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में डैशिंग लुक में दिखे किंग खान
दरअसल, शाहरुख खान को ये सम्मान सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया। ऐसे में अब पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड के इवेंट से सुपरस्टार से वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। किंग खान इस दौरान ब्लैक शर्ट-पैंट के साथ मैचिंग ब्लेजर में काफी डैशिंग लुक में नजर आए। पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड हासिल करने के बाद उन्होंने स्पीच देते हुए कहा कि ''ये बहुत भारी है।'' हलांकि, इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी को साइड में रख दिया। 

'मेरी पिछली दो शामें अद्भुत रही हैं'
वहीं किंग खान ने अपनी स्पीच में आगे कहा कि ''मैं लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, बेहद कल्चरल, बेहद क्रिएटिव और बेहद हॉट शहर में इतनी चौड़ी बांहों के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो मैं स्क्रीन पर दिखाता हूं उससे कहीं ये ज्यादा चौड़ी है। इतने सारे लोग एक छोटे से चौराहे पर भरे हुए नजर आ रहे हैं और यहां कितनी गर्मी है, ये बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है...इसलिए मुझे यहां बुलाने के लिए आप सभी का बहुत- बहुत धन्यवाद... पिछली दो शामें काफी अद्भुत रही हैं।''

'शाहरुख खान ने सभी का किया धन्यवाद'
इसके बाद उन्होंने कहा कि ''आज का मेरा दिन काफी शानदार रहा, खाना अच्छा रहा, मेरी इटालियन भाषा में सुधार हो रहा है और मेरी कुकिंग में भी सुधार हो रहा है...मैं पास्ता और पिज्जा भी बना सकता हूं। मैं यहां लोकार्नो में सीख रहा हूं। मैं आपको तहे दिल से और भारत की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यवाद, गॉड ब्लेस यू। .'

CH Govt hbm ad
5379487