एक बार फिर साथ नजर आईं OG Gang: मलाइका-अमृता से लेकर करीना-करिश्मा का दिखा ग्लैमरस अवतार

Kareena Kapoor
X
एक बार फिर साथ नजर आईं OG Gang: मलाइका-अमृता से लेकर करीना-करिश्मा का दिखा ग्लैमरस अवतार
Kareena Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनके साथ उनकी ओजी 'द गर्ल गैंग' नजर आ रही है।

Kareena Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी ओजी 'द गर्ल गैंग' के साथ नजर आई है। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

करीना ने शेयर की OG Gang की फोटो
दरअसल, करीना कपूर ने बीते दिन यानी बुधवार अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटोज शेयर की। जिसमें उनके साथ अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर नजर आ रही हैं। हालांकि, करीना कपूर को अक्सर अपनी बहन और बेस्ट फ्रेंड के साथ पार्टी या लंच-डिनर पर वक्त बिता देखा जाता है। ऐसे में अब एक बार फिर बी-टाउन की चारों एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज एक साथ देखने को मिला है।

फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया कैप्शन
सामने आई इस तस्वीर में करिश्मा कपूर मिरर सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं। वहीं करीना कपूर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'द गैंग फॉरएवर।' इस दौरान गर्ल गैंग की लुक की बात करें, तो करीना कपूर ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट शर्ट पहने दिख रही हैं और उनकी बहन करिश्मा कपूर ऑल-ब्लैक लुक में कहर ढाती नजर आ रही हैं। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा व्हाइट को-ऑर्ड सूट और अमृता अरोड़ा चेक शर्ट बेहद हॉट लग रही हैं।

करीना कपूर का फिल्मी करियर
अगर करीना कपूर की फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म क्रू में देखा गया था। जिसमें उनके साथ कृति सनोन, तब्बू, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा नजर आए थे। वहीं अब अपनी अगामी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनका किरदार दिग्‍गज हॉलीवुड एक्‍ट्रेस केट विंसलेट की भूमिका से प्रेरित है जो उन्होंने 'मेयर ऑफ़ ईस्टटाउन' में निभाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story