लेस्बियन बनी ''कुमकुम भाग्य'' की लीना जुमानी और ''इच्छाप्यारी नागिन'' की प्रियल गौर, वीडियो हुआ वायरल
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट वेब सीरिज ''माया'' के बाद एक और बोल्ड सब्जेक्ट पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। फर्स्ट पार्ट को मिले पॉजिटिव रिस्पांस के बाद उन्होंने इसे बनाने का फैसला किया। सेम सेक्स रिलेशनशिप पर बन रही इस फिल्म का नाम ''माया 2'' है।

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट वेब सीरिज 'माया' के बाद एक और बोल्ड सब्जेक्ट पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। फर्स्ट पार्ट को मिले पॉजिटिव रिस्पांस के बाद उन्होंने इसे बनाने का फैसला किया।
सेम सेक्स रिलेशनशिप पर बन रही इस फिल्म का नाम 'माया 2' है। फिल्म में टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस लीना जुमानी और 'इच्छाप्यारी नागिन' की एक्ट्रेस प्रियल गौर नजर आएंगी।
इस वेब सीरिज को विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट डायरेक्ट कर रही हैं। लेस्बियन रिलेशनशिप पर बेस्ड इस वेब सीरिज की कहानी लीना जुमानी और प्रियल गौर के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसमें लीना एक लेस्बियन लड़की बनी हैं, जो अपनी सच्चाई कबूल चुकी है और वह प्रियल गौर से प्यार करती है। फिल्म में दोनों के बीच लिपलॉक भी काफी चर्चा में है और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे फिल्म 'गर्लफ्रेंड' से भी कम्पेयर कर रहे हैं।
A post shared by Priyal Gor (@priyalgor2) on
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App