Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन की केमिस्ट्री कमाल, भूल भुलैया 3 में नजर आने पर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

कृति सेनन अपनी स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस को मूवी की स्क्रीनिंग पर बाइक से पहुंचते देखा गया। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो भी छाई हुई है। खैर एक्ट्रेस ने कार्तिक आर्यन के साथ अपनी केमिस्ट्री और भूल भुलैया 3 का हिस्सा होने पर रिएक्ट किया है।

kriti sanon reaction on love chemistry with kartik aaryan actress also reveal about bhool bhulaiyaa 3
X

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन

Kriti Sanon: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन की ऑन स्क्रीन लव केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते हैं। वैसे सभी एक्ट्रेस के साथ कार्तिक की जोड़ी खूब जमती है। लेकिन कृति सेनन के साथ उनकी जोड़ी को हर कोई ज्यादा पसंद करता है। इस बीच पहली बार कृति सेनन ने कार्तिक के साथ अपनी लव केमिस्ट्री को लेकर कमेंट किया है। फरहाद समाजी की फिल्म पॉप कौन की स्क्रीनिंग पर कृति सेनन पहुंची थीं। इस दौरान उनकी ग्लैमरस आउटफिट पर भी सभी की निगाहें थम गई। पैपराजी के कैमरों से एक्ट्रेस का बचकर निकलना बेहद मुश्किल हो गया। हालांकि, एक्ट्रेस ने भूल भुलैया 3 का हिस्सा होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फिल्म की स्क्रीनिंग पर बाइक से पहुंची एक्ट्रेस

कृति सेनन ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर समय से पहुंचने के लिए बाइक का साहरा लिया। बेहद बोल्ड ड्रेस पहने उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है। फैंस तो उनकी इस बात को बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं हेटर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। अब बात एक्ट्रेस के उस स्टेटमेंट की कर लेते हैं, जो उन्होंने कार्तिक आर्यन को लेकर दिया गया है। स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके साथ कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कार्तिक के साथ मेरी केमिस्ट्री काफी अच्छी है। मुझे जानकर खुशी हुई कि लोगों को यह पसंद भी आ रही हैं।

भूल भुलैया 3 का हिस्सा होने पर ये बोलीं कृति

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। दर्शकों ने फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ कार्तिक की जोड़ी को भी बेहद पसंद किया। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं। अब एक्ट्रेस ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ होने वाला है तो वो खुद काफी ज्यादा खुश होंगी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को उनकी शॉर्ड ड्रेस को लेकर यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं। वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो कृति सेनन फिल्म गणपत में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल की भूमिका में हैं।

और पढ़ें
Next Story