Nupur-Stebin Wedding: बहन नूपुर के संगीत में कृति सैनन ने 'लॉलीपॉप लागेलु' पर जमकर मारे ठुमके; वीडियो वायरल

नूपुर सैनन के संगीत में कृति सैनन ने लॉलीपॉप लागेलु पर जमकर मारे ठुमके; वीडियो वायरल
X

नूपुर सैनन और सिंगर स्टेबिन बेन 11 जनवरी 2026 को शादी करेंगे।

बहन नूपुर सैनन की संगीत सेरेमनी में कृति सैनन ने अपने धमाकेदार डांस से महफिल लूट ली। ‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर उनकी एनर्जी और स्टाइल से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Nupur-Stebin Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन के परिवार में इन दिनों शादी का माहौल पूरी तरह छाया हुआ है। कृति की बहन नूपुर सैनन जल्द ही सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। उदयपुर में चल रही प्री-वेडिंग सेरेमनीज़ सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं, और इन्हीं के बीच कृति सैनन का संगीत सेरेमनी में डांस वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।

‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर मचाया धमाल

संगीत सेरेमनी के सबसे वायरल पलों में से एक वीडियो में कृति सैनन भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ अभिनेता वरुण शर्मा भी स्टेज पर मौजूद थे। दोनों की मस्ती और एनर्जी ने फैंस का दिल जीत लिया।

वहीं दुल्हन नूपुर सैनन और होने वाले दूल्हे स्टेबिन बेन भी पीछे नहीं रहे। कपल ने ‘गल्लां गुडियां’ पर शानदार परफॉर्मेंस देकर माहौल को और भी खुशगवार बना दिया।

संगीत नाइट में कृति का ग्लैमरस अंदाज़

बहन के संगीत के लिए कृति ने पिंक और ब्लू शेड्स वाला खूबसूरत एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना, जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ डांस के लिए भी एकदम परफेक्ट नजर आया। उनका कुर्ती-स्टाइल ब्लाउज़ स्पेगेटी स्ट्रैप्स और वी-नेकलाइन के साथ डिजाइन किया गया था, जिसमें मिरर वर्क और बारीक कढ़ाई की गई थी। चलते-फिरते और डांस करते वक्त ब्लाउज़ की शिमरिंग डिटेलिंग हर किसी का ध्यान खींच रही थी।

मैचिंग लहंगा स्कर्ट में हल्के गुलाबी, नीले और हरे रंग के टच दिए गए थे। ऑल-ओवर मिरर डिटेलिंग और फ्लेयर्ड पैटर्न ने लुक को एलिगेंट बनाने के साथ-साथ ग्रेसफुल भी रखा।

कृति ने अपने लुक को कुंदन चोकर, एक लंबा नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पूरा किया। इसके अलावा पिंक चूड़ियां और चंकी ब्रैसलेट्स उनके आउटफिट के साथ खूब जचे। मेकअप में उन्होंने सॉफ्ट ग्लैम लुक अपनाया—स्मोकी आईज़, मस्कारा लगी लैशेज़, हल्का ब्लश और ग्लॉसी पिंक लिप्स।

हेयरस्टाइल की बात करें तो कृति ने हाफ-टाइड मेसी लुक चुना, जिसमें चेहरे के आसपास कुछ खुले बाल छोड़े गए थे। बन को मिरर और शेल से सजे हेयर ऑर्नामेंट से सजाया गया, जिसने पूरे लुक को खास बना दिया।

11 जनवरी को शादी करेंगे नूपुर और स्टेबिन

नूपुर और स्टेबिन ने हाल ही में सगाई की है, जहां स्टेबिन ने रोमांटिक अंदाज़ में डायमंड रिंग के साथ प्रपोज़ किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी बेहद निजी रखी जा रही है, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। दोनों की शादी 11 जनवरी को उदयपुर में होने वाली है, और इससे पहले के जश्न ने ही फैंस को खूब एक्साइट कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story