KBC में पहुंचा बच्चों को फ्री में पढ़ाने वाला बिहार का ये टीचर, जीती इतनी भारी रकम
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Sep 2017 1:32 PM GMT Last Updated On: 9 Sep 2017 1:32 PM GMT

शो में आनंद के साथ उनके एक्स स्टूडेंट अनिरुद्ध सिन्हा ने हॉटसीट पर उनका साथ दिया। शो के अंत तक आनंद कुमार 25 लाख रुपए जीतने में कामयाब रहे। आनंद कुमार के पढ़ाए गए 400 में से 369 बच्चें आईआईटी में सेलेक्ट हुए हैं। वह गरीब बच्चों को फ्री पढ़ाते रहे हैं। सुपर 30 पर जल्द फिल्म भी बनने वाली है जिसमें ऋतिक रोशन नजर आएंगे।
Next Story