Katrina Vicky Wedding: कैटरीना और विक्की को शादी के बाद मिल रहे महंगे गिफ्ट्स, रणबीर और सलमान ने भेजे हैं खास तोहफें
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को अग्नि के सात फेरे लेकर के शादी (Katrina Vicky Wedding) के पवित्र बंधन में सात जन्मों के लिए बंध चुकें हैं। तो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर मिस्टर और मिसेज कौशल (Mr and Mrs Kaushal) को मिले पोस्ट वेडिंग गिफ्ट्स की चर्चा जोरों पर है।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को अग्नि के सात फेरे लेकर के शादी (Katrina Vicky Wedding) के पवित्र बंधन में सात जन्मों के लिए बंध चुकें हैं। बॉलीवुड के गलियारों में हर ओर इस न्यूली वेडेड कपल (Katrina Vicky Newly Wedded) के ही चर्चे हैं। शादी के बाद दोनों की वेडिंग फोटोज ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। तो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर मिस्टर और मिसेज कौशल (Mr and Mrs Kaushal) को मिले पोस्ट वेडिंग गिफ्ट्स की चर्चा जोरों पर है।
इन सितारों ने दिए महंगे गिफ्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कपल को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शादी के बाद गिफ्ट्स भेजे हैं। शादी में आलिया ने कपल को एक परफ्यूम बास्केट गिफ्ट किया जिसकी कीमत लाखों रुपये है। वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने कैटरीना और विक्की को एक कीमती पेंटिंग गिफ्ट में भेजी है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है। 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' (Zindagi Na Milegi Dobara) में कैटरीना के साथ काम कर चुके ऋतिक रोशन ने इस कपल को BMW G310 रेंज की बाइक तोहफे में दी है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए होगी। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को एक प्लेटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 1.5 रुपए है।
रणबीर कपूर और सलमान खान भी नहीं रहे पीछे
जहां एक ओर कैटरीना और विक्की के दोस्तों ने इस कपल को कीमती गिफ्ट्स भेजे हैं। वहीं एक टाइम पर कैटरीना के खास दोस्त रह चुके रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सलमान खान (Salman Khan) ने कपल को कमाल के गिफ्ट्स भेजे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना को बॉलीवुड में लाने वाले एक्टर सलमान खान ने इस कपल को 3 करोड़ रुपए की कीमत वाली एक रेंज रोवर (Range Rover) गिफ्ट की है। वही रणबीर कपूर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को 2.7 करोड़ रुपयों की कीमत वाला एक डायमंड नेकलस (Diamond Necklace) दिया है। वैसे तो ये खबर मीडिया में हर तरफ फैली हुईं हैं, लेकिन इन खबरों की पुष्टि अभी तक गिफ्ट लेने और देने वालों में से किसी ने भी नहीं की है।