Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Kangana Ranaut: कंगना के निशाने पर आया ये खास युवा वर्ग, विवादित बयान पर बुरी फंसेगी पंगा गर्ल

कंगना रनौत का एक नया बयान चर्चा में आ गया है। इस बार एक्ट्रेस ने GenZ यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मे लोगों को लेकर रिएक्शन दिया है। चलिए जान लेते हैं कि कंगना ने क्या कुछ कहा है।

kangana ranaut gave statement on genz says they are like gajar muli can not afford to buy a home
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत

Kangana Ranaut Statement on GenZ: बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानी कंगना रनौत की बेबाकी का तो कोई जवाब नहीं हैं। बात किसी भी विषय की हो, वे खुलकर अपने विचार रखती हैं। कई बार उनका बेबाक अंदाज ट्रोलर्स को न्योता भी दे देता है। एक बार फिर कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए कुछ युवा लोगों को ताना मारा है। जी हां, कंगना ने GenZ वर्ग के लोगों को लेकर कमेंट किया है। बता दें कि GenZ ऐसे वर्ग को कहा जाता है, जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है। संभवत ऐसा हो सकता है कि आप भी इसी आयु वर्ग में आते होंगे। एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों के चरित्र और उनके आलस्य पर टिप्पणी की है, जो इस आयु वर्ग के लोगों को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगने वाली है। चलिए जान लेते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस के बयान से क्या कोई बड़ा बखेड़ा खड़ा होने वाला है या फिर नहीं।

इंस्टा स्टोरी पर कंगना रनौत ने आज लिखा कि जेन जेड हा हा उनके पैर और पीठ बिल्कुल लाठी की तरह हैं। ऐसे युवा अपना ज्यादा समय बातचीत करने, कुछ नया देखने या फिर पढ़ने पर ना बिताते हुए फोन में लगे रहते हैं। वे किसी भी तरह की कमिटमेंट करने से भागते हैं, लेकिन उन्हें बॉस का पद पाने की काफी जल्दबाजी होती है। उस पद का वो सम्मान भी नहीं करते हैं, क्योंकि उनके बॉस अनुशासन में विश्वास करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि, GenZ केवल जल्दी से मिली सफलता की रिस्पेक्ट करते हैं।


कंगना के निशाने पर आया युवा वर्ग

कंगना रनौत ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, जेनजेड को स्टारबक्स और एवोकाडो टोस्ट बहुत पसंद हैं, लेकिन वो खुद घर खरीदने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। वे किसी के प्रति अपना प्रभाव जमाने के लिए ब्रांडेड कपड़े किराए पर आसानी से ले लेते हैं, लेकिन कमिटमेंट और शादी करने से वो नफरत करते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने एक रिपोर्ट भी शेयर कि है। इसको टैग करते हुए उन्होंने कहा है कि रिसर्च में यहां तक लिखा गया है कि संभोग करने में भी GenZ आलसी होते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि इस उम्र के लोग वास्तव में गाजर मूली की तरह होते हैं। उनके लिए बेवकूफी भरी बातें और ब्रेन वॉश, हेरफेर को प्रभावित करना काफी ज्यादा आसान है। कंगना का मानना है कि GenZ की तुलना में Millennials काफी ज्यादा अच्छे हैं। हम राज करते हैं।

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो वह चंद्रमुखी 2 की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगना की इस टिप्पणी पर कोई बड़ा बवाल खड़ा होता है या नहीं। ऐसा कहने के पीछे अहम वजह कंगना के बेबाक अंदाज के बयानों का इतिहास हैं, क्योंकि इससे पहले उनकी ज्यादातर टिप्पणियों पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर चुके हैं।

और पढ़ें
Next Story