ये हैं बॉलीवुड के जबर्दस्त 5 जीरो एक्टर, जिन्हें देखकर आप रह जाएंगे हैरान
भारत ने इन पांच बौने कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा जगत में नाम रोशन किया है।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ का टीजर यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान बौने का रोल करते नजर आएंगे।
उनके अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी फिल्म में शामिल हैं। मूवी में कंप्यूटर की मदद से शाहरुख खान को बौना बनाया गया है। लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बौने हैं, जो कमाल के कलाकार हैं।
इस भी पढ़ें : फोटोग्राफर का नौकर बना प्रसिद्ध वैज्ञानिक, जानिए इसकी पूरी कहानी
1. के के गोस्वामी
इनकी हाइट तीन फुट है ये टी.वी एक्टर हैं, इन्हें ज़्यादातर लोग ‘श… कोई है’ टीवी सीरीज़ की वजह से जानते हैं, इस टीवी सीरीज़ में गोस्वामी ने गबरू का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो चैनल ‘सब टीवी’ पर प्रसारित हुए सीरियल ‘गुटुर गू’ जैसे लगभग दस सीरियल्स में काम कर चुके हैं।
फिल्में
2. ज्योति आम्गे
पर्सनल लाइफ
3. जूही असलम
जूही असलम की हाइट 3 फुट 6 इंच है। जूही को हम में से ज़्यादातर लोग ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ सीरियल की भारती के रुप में जानते हैं। ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ के अलावा 27 साल की जूही ने ‘जोधा अकबर’ और ‘कबूल है’ जैसे सीरियल्स में भी काम करते देखता है। फिलहाल वो ‘एंड टीवी’ पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘बढ़ो बहू’ में ‘छोटो बुआ’ का किरदार निभा रही हैं।
पर्सनल लाइफ
4. एम. एम. फारुखी (लिलीपुट)
पर्सनल लाइफ
मुंबई मिरर को दिए अपने एक इंटरव्यू में फारुखी ने बताया कि फिलहाल वो कर्ज़ में डूबे हुए हैं, ये ख़बर नवंबर 2017 में आई थी। ख़बर थी कि उम्र के इस पड़ाव में कोई उन्हें काम देने को तैयार नहीं है। उनके इंडस्ट्री में किए काम को लोग भूल गए हैं,अब जब वो स्क्रिप्ट लेकर जाते हैं, तो लोग उन्हें ‘देखेंगे-देखेंगे’ कहकर या ‘बौना चला डायरेक्टर बनने’ कहकर भगा देते हैं।
5. अजय कुमार (गिनीज़ पकरू)
पर्सनल लाइफ
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App