Bigg Boss 11: बिग बॉस के घर में पुनीश-अर्शी ने की चुगली, फूट-फूट कर रोई हिना खान
बिग बॉस के घर में पुनीश-अर्शी की चुगली की वजह से हिना खान फूट-फूट कर रोती हुई दिख रही हैं।

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में हर रोज नये-नये ड्रामे होते रहते हैं। दरअसल टीवी सीरियल में अक्सर रोते हुए दिखने वाली हिना खान का मेलोड्रामा बिग बॉस में जारी हैं।
गुरूवार के एपिसोड में हिना को एक बार फिर से रोता हुआ दिखाया गया हैं। बार-बार शो में रोने की वजह से हिना को सोशल मीडिया पर cry baby का टैग दिया गया हैं।
बिग बॉस ने दिया था मौका-
दरअसल बिग बॉस ने तीन घरवालों को खुद के बारे में घर में की जाने वाली गॉसिप्स को जानने का मौका दिया था। बिग बॉस ने घर की कप्तान अर्शी खान को यह अधिकार दिया था कि वह खुद के अलावा किन्हीं दो घरवालों को चुन सकती हैं। अर्शी ने हिना और विकास को चुना।
यह भी पढ़ेंः बिग बॉस के इन दो कंटेस्टेंट को शिल्पा शिंदे के लिए खतरा मानती हैं उनकी मां
फूट- फूट कर रोई हिना-
हिना को उनके पीठ पीछे कही गईं बातों का एक क्लिप दिखाया गया. जिसमें पुनीश शर्मा, शिल्पा शिंदे और अर्शी खान शामिल थे।
अपने खिलाफ कही गईं बातों को सुनकर हिना खान अपने इमोशन पर काबू नहीं कर सकी और फूट-फूट कर रोने लगी।
किसने क्या कहा-
हिना के बारे में पुनीश शर्मा यह कहते हुए दिखाई दिए कि सेलेब्रिटी शब्द सिर्फ हितेन पर सूट करता है। हिना को तो सेलेब को कैसे नीचे गिराना है ये आता है।
शिल्पा शिंदे, हिना का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं कि मै हिना को खुद से कम्पेयर भी नहीं करना चाहती वह है क्या कुछ भी नहीं हैं।
अर्शी खान शिल्पा शिंदे से कहती हुई दिखाई देती हैं हिना मेरे और तुम्हारे वजह से शो में डाउन हुई हैं।
घरवालों से खुद के बारे में इस तरह की बाते सुनकर हिना खान बहुत इमोशनल हो जाती है और रोने लगती हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हिना खुद के बारे में कही गई इन बातों पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App