'उन्हें टूटते देखना दर्दनाक था': धर्मेंद्र के निधन पर पहली बार बोलीं हेमा मालिनी, दो प्रेयर मीट की वजह बताई

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र (Photo via X )
Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर तमाम फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म जगत को गहरे सदमे में डाल दिया। एक्टर के निधन के बाद पहली बार उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने दिल की बात साझा की है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का उनके 90वें जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले यूं चले जाना एक 'गहरा झटका' है।
'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा कि बीते एक महीने का समय उनके और पूरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के दौरान परिवार लगातार अस्पताल के चक्कर काट रहा था और सभी को उम्मीद थी कि वह इस बार भी ठीक होकर घर लौट आएंगे।
‘हमें लगा था इस बार भी घर आ जाएंगे’
हेमा ने कहा, "हम सब साथ थे- मैं, ईशा, अहाना, सनी, बॉबी। पहले भी कई बार ऐसा हुआ था कि वह अस्पताल गए और ठीक होकर वापस आ गए। हमें लगा इस बार भी ऐसा ही होगा। वह हमसे ठीक से बात कर रहे थे। 16 अक्टूबर को मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे विश भी किया था। 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन आने वाला था और हम उसकी तैयारियां कर रहे थे। लेकिन अचानक सब खत्म हो गया। अपनी आंखों के सामने किसी को यूं टूटते देखना बहुत दर्दनाक होता है, कोई भी इस स्थिति से नहीं गुजरना चाहेगा।"

दो अलग-अलग प्रार्थना सभाओं पर क्या बोलीं हेमा
धर्मेंद्र के निधन के बाद दो अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई थीं। एक 27 नवंबर को मुंबई में, जिसका आयोजन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी व बॉबी देओल ने किया। दूसरी 11 दिसंबर को दिल्ली में हुई, जिसे हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा व अहाना ने आयोजित किया।
इस पर सफाई देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “यह हमारे परिवार का निजी मामला है।” उन्होंने बताया कि सभी बातों पर परिवार के भीतर चर्चा हुई थी। चूंकि उनके करीबी लोगों का दायरा अलग है, इसलिए उन्होंने अपने घर पर अलग प्रार्थना सभा रखी।
हेमा ने यह भी बताया कि राजनीति से जुड़ी होने के कारण उन्होंने दिल्ली में भी प्रार्थना सभा आयोजित की, ताकि उनके राजनीतिक मित्र शामिल हो सकें। इसके अलावा मथुरा, जो उनका संसदीय क्षेत्र है, वहां भी एक सभा रखी गई क्योंकि वहां धर्मेंद्र के प्रशंसक उन्हें बेहद प्यार करते हैं। हेमा ने कहा कि वह इस बात से संतुष्ट हैं कि सब कुछ शांति और सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
धर्मेंद्र का फार्महाउस बनेगा म्यूजियम
हेमा मालिनी ने यह भी खुलासा किया कि धर्मेंद्र का लोनावला स्थित प्रिय फार्महाउस अब एक म्यूजियम में बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पहल को सनी देओल आगे बढ़ा रहे हैं और वह इसे जरूर पूरा करेंगे। हेमा ने कहा, “सब कुछ अच्छे तरीके से आगे बढ़ रहा है।”
अंत में उन्होंने साफ किया कि परिवार के बीच किसी तरह का तनाव नहीं है। उन्होंने कहा- “लोगों को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि दो अलग परिवार हैं तो क्या होगा। हम सब ठीक हैं और एक-दूसरे के साथ हैं।”
