Harnaaz Sandhu Golden Gown: हरनाज संधू का गोल्डन गाउन में हॉट लुक, देखिए तस्वीरें

हरनाज संधू का बोल्ड लुक (Image: harnaazsandhu)
Harnaaz Sandhu Golden Gown: पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने गोल्डन रंग का खूबसूरत गाउन पहना हुआ है। जिसमें वो काफी हॉट नजर आ रहीं हैं। इसके अलावा उनके चेहरे की चमक ने तो फैंस का दिन बना दिया है।
दरअसल, हरनाज संधू का यह गाउन प्रसिद्ध डिजाइनर ओहैला खान ने डिजाइन किया है। यह ड्रेस खासतौर पर इस तरह तैयार की गई थी कि, रोशनी पड़ते ही चमकने लगे। इसके निचले हिस्से में ऐसी सजावट की गई है, जिससे ये पूरा परिधान आकर्षक नजर आ रहा है।
हरनाज के बैकलेस गाउन ने बढ़ाई हॉटनेस
इस गाउन की सबसे खास बात यह थी कि, पीछे की तरफ से पूरा खुला हुआ था, जिसके चलते हरनाज संधु हॉट नजर आ रही हैं। सामने से खूबसूरत डिजाइन, और पीछे से बोल्ड लुक ने इस उनके पूरे रूप को बेहद खास बना दिया है।

हरनाज के बालों की स्टाइल कैसी है
हरनाज ने अपने सौंदर्य को गाउन के डिजाइन के हिसाब से चुना है। चेहरे की चमक, और गुलाबी रंग की लिपस्टिक ने उनके पूरे लुक में चार चांद दिए हैं। वहीं बालों की बीच से मांग निकालकर नीचे से लहरों की तरह छोड़ दिया है। इसलिए उनका चेहरा और भी ज्यादा सुंदर नजर आ रहा है।
आंखों और होंठों ने बढ़ाई चमक
आंखों को उभारने के लिए उन्होंने आईलाइनर लगाया है। जिससे उनकी आंखें और भी सुंदर लग रहीं हैं। वहीं होंठों पर गहरे गुलाबी रंग ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है। यह रंग उनके चमचमाते गाउन के साथ बेहद खूबसूरत दिख रहा है।
फैशन की दुनिया में छा गई हरनाज
हरनाज संधू का यह बोल्ड लुक दिखाता है कि, वे केवल सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता ही नहीं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी पहचान रखती हैं। हरनाज़ का यह हॉट लुक उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो बोल्डनेस के साथ चमक लाना चाहती हैं। अगर आपको किसी पार्टी में जाना हो, तो इस तरह के गाउन को ट्राई कर सकती हैं।
