बेटे के जन्म के समय डिलीवरी रूम में ही थे हरभजन सिंह, पत्नी गीता बसरा ने बताया कैसा था रिएक्शन
पूर्व एक्ट्रेस (Former actress) गीता बसरा (Geeta Basra) और उनके पति क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हाल ही में दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बने हैं।10 जुलाई को गीता बसरा ने एक बेटे को जन्म दिया है। हालांकि भज्जी (Bhajji) ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है। अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। गीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बेटे को जन्म दिया तो उनके पति और बेटी के क्या रिएक्शन थे।

गीता बसरा और हरभजन सिंह
एक्ट्रेस (Former actress) गीता बसरा (Geeta Basra) और उनके पति क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हाल ही में दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बने हैं। उनकी पहले से एक बेटी है, जिसका नाम हिनाया (Hinaya) है। 10 जुलाई को गीता बसरा ने एक बेटे को जन्म दिया है। हालांकि भज्जी (Bhajji) ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है। अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। गीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बेटे को जन्म दिया तो उनके पति और बेटी के क्या रिएक्शन थे।
गीता ने इंटरव्यू में कहा 'जिस समय उनकी डिलीवरी हुई तो हरभजन सिंह उसी रूम में मौजूद थे। उन्होंने बच्चे की तस्वीरें भी क्लिक की और वह खुशी के मारे सातवें आसमान पर थे'
गीता ने आगे कहा, ' हरभजन सिंह बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और वह सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बच्चों के साथ काफी खेले हैं। गीता ने आगे कहा ''जैसे ही उन्होंने बच्चे को देखा तो वे खुशी के मारे तुरंत सातवें आसमान पर पहुंच गए। तब से वह इतना खुश रहते हैं कि उन्हें देखकर आप विश्वास नहीं कर सकते हैं। ''
जब गीता से हिनाया के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा - ''ओए, वो अपने भाई को लगातार देखती रही जैसा कि वो एक खिलौना है और अब वह काफी जिम्मेदार हो गई हैं।'' इसके बाद गीता ने कहा कि ''मुझे यकीन है हरभजन अपने बेटे को क्रिकेटर (Cricketer) बनाना चाहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो दोनों अपने बेटे को अलग-अलग निक नेम (Nicknames) से बुलाते हैं। गीता उसे छोटू (Chottu) कहती हैं और हरभजन सिंह उसे 'शेरा' (Shera) कहकर बुलाते हैं।''
बता दें कि हाल ही में हरभजन सिंह ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी इस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थी।