Happy Birthday SRK: उतार-चढ़ाव से भरा रहा बॉलीवुड के ''बादशाह'' शाहरुख खान का फिल्मी सफर
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 2 नवंबर को 53वां जन्मदिन है। टीवी सीरियल के जरिए अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्मों का रूख करने वाले किंग खान का फिल्मी सफर बेहद उतर चढ़ाव भरा रहा।

हर साल के 11वें महीने का यह दूसरा दिन इतिहास में बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता शाहरूख खान के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है।
2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरूख ने टेलीविजन पर धारावाहिकों के जरिए अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्मों का रूख किया और रूपहले पर्दे पर 'दीवाना' उनकी पहली फिल्म थी।
कुछ फिल्मों जैसे 'डर', 'अंजाम' और 'बाजीगर' में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के अलावा शाहरूख को अधिकतर उनके रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें- परिणिति चोपड़ा ने स्वीमिंग पूल पर दिया ऐसा पोज, साफ दिखने लगे प्राइवेट पार्ट्स
'राजू बन गया जैंटलमैन' और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'डुप्लीकेट' जैसी हल्की फुल्की फिल्में हो या 'देवदास‘या 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'माई नेम इज खान' और 'चक दे इंडिया' जैसी भावपूर्ण फिल्मों में शाहरूख ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार में जान फूंक दी।
शाहरूख खान ने 'रईस' और 'डॉन' जैसी फिल्मों में सरगना की भूमिका को भी बखूबी अंजाम दिया।
हर तरह के भावों को अपने चेहरे से बड़ी सहजता से व्यक्त करने वाले शाहरूख खान पिछले 26 बरस से भी ज्यादा समय से हिन्दी सिनेमा के 'बादशाह' बने हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Happy Birthday Shahrukh Khan Shahrukh Khan Birthday Shahrukh Khan Turns to 53 शाहरूख खान हैप्पी बर्थडे शाहरूख खान Shahrukh Khan Zero Trailer Shahrukh Khan Dialogues Shahrukh Khan Dialogues in Hindi शाहरूख खान के डायलॉग Shahrukh Khan Dialohues Top Ten Shahrukh Khan movie Shahrukh Khan Top Dialogues Shahrukh Khan Funny Dialogues Shahrukh Khan Controversy Shahrukh Khan Romantic Dialogues Shahrukh Khan Gauri Khan ग�