30 की उम्र में एग्स फ्रीज करा चुकीं ईशा गुप्ता: बोलीं- 'एक्ट्रेस नहीं होती तो आज मेरे 3 बच्चे होते', बॉयफ्रेंड संग जल्द करेंगी शादी

Esha Gupta
X
Esha Gupta
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने 2017 में अपने एग्स फ्रीज करा लिए हैं। वह 5 साल से स्पैनिश बॉयफ्रेंड मैन्यूअल को डेट कर रही हैं और उनके साथ जल्द ही शादी करेंगी।

Esha Gupta Freezed her Eggs: फिल्म 'जन्नत 2' (2012) से रातों-रात स्टार बनीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। फिल्म 'रुस्तम' और 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज में काम करने के बाद फिलहाल ईशा फिल्मों से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं। वैसे तो एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात नहीं करतीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।

ईशा ने हाल ही में अपनी लव लाइफ और फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की है। एक्ट्रेस इस समय स्पैनिश-एंटरप्रेन्योर बॉयफ्रेंड मैन्यूअल कैंपोस गौलर को डेट कर रही हैं। वह पिछले 5 साल से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं। 38 वर्षीय एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह जल्द शादी करेंगी और सेटल होना चाहेंगी।

बॉयफ्रेंड संग शादी पर की बात
'ई-टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बॉयफ्रेंड मैन्यूअल के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा- "मुझे बेहद खुशी है कि मेरी लाइफ में मैनुअल हैं। उन्होंने मुझे एक रेस्टोरेंट बिजनेस बनाने में मदद की है। उन्होंने मेरी लाइफ सिक्योर करने में मदद की। मैं कभी-कभी उनसे मजाक में बोल देती हूं कि तुम अब मुझे छोड़ नहीं सकते, तुमको शादी करनी होगी।"

ईशा से जब पूछा गया कि वह कब शादी करेंगी, इसपर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- "शादी कभी भी हो सकती है। अभी मैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हूं। जब टाइम आएगा तब मैं शादी कर लूंगी और मेरे बच्चे भी होंगे। बीते दो साल भगवान की कृपा से काम के मामले में मेरी लाइफ में बड़े चेंजेज़ आए हैं। मैं हमेशा से ही बच्चे चाहती हूं।"

2017 में कराए अपने एग्स फ्रीज
एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि वह 7 साल पहले ही अपने एग्स फ्रीज करा चुकी हैं। उन्होंने कहा- "मैन्यूअल से मिलने से पहले ही मैंने 2017 में अपने एग फ्रीज करवा लिए थे। एग फ्रीजिंग के दौरान हार्मोन्स में बदलाव होते हैं जिनकी वजह से आपका वजन भी बढ़ जाता है। बॉडी में कई चेंजेस होते हैं लेकिन इसके साथ ही आपको खुशी भी मिलती है।"

IVF या सेरोगेसी से करेंगी बच्चे
उन्होंने आगे कहा- "मैंने एग फ्रीजिंग तब कराई थी जब भारत में ये प्रोसेस बहुत महंगी हुआ करती थी। तब मैंने सोचा था कि जब मैं स्वस्थ रहूंगी तभी ये करवाऊंगी। अगर मैं आज एक्ट्रेस नहीं होती तो अब तक मेरे 3 बच्चे होते। वैसे मैं हमेशा बच्चे चाहती हूं। मैन्यूअल को एग फ्रीजिंग के बारे में पता है और उन्हें इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। हम दोनों ही शादी करना चाहते हैं और बच्चे चाहते हैं। जब भी हम शादी कर लेंगे, हम आईवीएफ (IVF) या सेरोगेसी (Surrogacy) के माध्यम से बच्चा करेंगे।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story