Khatron Ke Khiladi 14 List: जैकी श्रॉफ की बेटी से लेकर Bigg Boss के ये Ex कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 14' में लेंगे हिस्सा

Khatron Ke Khiladi 14 List
X
Khatron Ke Khiladi 14 List
'खतरों के खिलाड़ी' अपने 14 वें सीजन के साथ लौट रहा है। इसमें कौन-कौन से सेलेब्स शआमिल होंगे, जानिए कन्फर्म कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट...

Khatron Ke Khiladi 14 Confirm List: फेमस स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने को लौट रहा है। 'खतरों के खिलाड़ी' अपने 14 वें सीजन की ओर बढ़ रहा है जिसमें कई सेलेब्स खतरनाक स्टंट और एक्टिविटीज करते नजर आने वाले हैं। इस सीजन को एक बार मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट करेंगे। बीते दिनों शो के लिए कई विदेशी लोकेशन्स को देखा गया था जिसके बाद अब यूरोप के दक्षिण पूर्वी इलाकों को शूटिंग के लिए फाइनल किया गया है।

वहीं इस शो में हिस्सा लेने वाले कई सितारों के नाम भी सामने आ गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। इनमें कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होंगे, आइए आपको बताते हैं।

आसिम रियाज
'बिग बॉस' के फेमस 13वें सीजन में नजर आ चुके एक्टर-मॉडल आसिम रिजाज 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे। वह BB13 के फर्स्ट रनर अप रहे थे जिसके बाद वह इस शो में स्टंट करते नजर आएंगे। शो में शामिल होने की पुष्टि खुद एक्टर ने की है। बीते कुछ महीने से वह एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।

Asim Riaz
Instagram

शिल्पा शिंदे
'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का नाम भी सामने आ रहा है। वह 'बिग बॉस 11' की विनर रही थीं। इससे पहले वह डांस शो 'झलक दिखलाजा 10' में नजर आ चुकी हैं।

Shilpa Shinde
Instagram

सुमोना चक्रवर्ती
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती KKK 14 में नजर आएंगी। कपिल शर्मा के शो में अलग-अलग किरदार निभाकार सबको हंसाने वालीं एक्ट्रेस पिछले कु महीनों से टीवी से गायब हैं।

   Sumona Chakravarti
Instagram

कृष्णा श्रॉफ
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी व टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ KKK 14 में कन्फर्म हो गई हैं। इस शो के साथ वह पहली बार टीवी में कदम रखने जा रही हैं। इसकी पुष्टि उन्होंने की है।

Krishna Shroff
Instagram

अभिषेक कुमार
'बिग बॉस 17' के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक कुमार अब 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे। रोहित शेट्टी ने बिग बॉस हाउस में एक स्टंट करवाया था जिसे अभिषेक जीत गए थे और इसी के साथ वह शो के पहले कन्फर्म कंटेस्ट बने।

 Abhishek Kumar
Instagram

समर्थ जुरैल
'बिग बॉस 17' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाले टीवी एक्टर समर्थ जुरैल भी KKK 14 में दिखाई देंगे। वह बीते शो में अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय के साथ लव ट्राइंगल को लेकर चर्चा में थे।

Samarth Jurel
Instagram

शालीन भनोट
'बिग बॉस 16' के दौरान शालीन भनोट को KKK ऑफर हुआ था लेकिन उस साल उन्होंने इसे मना कर दिया था। लकिन अब इस सीजन उन्होंने शो के लिए हां कह दिया है।

  Shalin Bhanot
Instagram

आशीष मेहरोत्रा
फेमस डेली सोप 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली के बेटे का रोल निभा चुके एक्टर आशीष मेहरोत्रा भी इस शो के लिए कन्पर्म हैं। उन्होंने हाल ही में अनुपमा शो को छोड़ा है।

  AASHISH MEHROTRA
Instagram

निमृत कौर अहलूवालिया
'बिग बॉस 16' और छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया का नाम भी शो के लिए सामने आ रहा है। वह म्यूजिक वीडियो 'जिहाल-ए -मिस्कीं मकुन बरंजिश' में नजर आई थीं।

  Nimrit Kaur Ahluwalia
Instagram

अदिति शर्मा
'ये जादू है जिन्न का' और 'रब से है दुआ' जैसे शोज में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा का भी नाम KKK 14 के लिए सामने आया है।

  Aditi Sharma
Instagram

गशमीर महाजनी
सीरियल इमली में आदित्य के किरदार में नजर आए एक्टर गशमीर महाजनी भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में स्टंटबाजी करते दिखाई देंगे।

 Gashmeer Mahajani
Instagram

करण वीर मेहरा
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ से तलाक के चलते चर्चा में आए एक्टर करण वीर मेहरा शो का हिस्सा होंगे। वह 'बातें कुछ अनकही सी', 'जिद्दी दिल माने ना', 'टीवी, बीवी और मैं' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।

  Karan Veer Mehra
Instagram

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story