EXCLUSIVE: अजय देवगन ने रिलीज से पहले लीक कर दी ''गोलमाल अगेन'' की ये बातें
हरि मृदुलCreated On: 15 Oct 2017 2:57 PM GMT

हम दो फिल्में प्रोड्यूूस कर रहे हैं। एक फिल्म है ‘ताना जी’, जिसमें संजय दत्त अहम रोल में होंगे। यह बहुत बड़े लेवल की फिल्म होगी। दूसरी है ‘जैक्सन गिल’।
एक और फिल्म है ‘सन आॅफ सरदार 2’, यह सारागढ़ी के वॉर पर है। इसमें बहुत ज्यादा एक्शन होगा, ऐसे विजुअल्स पेश किए जाएंगे, जैसा अब तक किसी हिंदी फिल्म में नहीं किया गया है। मैं कह सकता हूं कि यह मेरी बहुत एंबिशियस फिल्म है।
Next Story