बॉक्स ऑफिस पर चला आलिया का जादू, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल अभिनीत ''राजी''
आलिया भट्ट की फिल्म राजी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म राजी में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।

देश भक्ति पर आधारित फिल्म 'राजी' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म राजी में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं।
यदि हम फिल्म की कमाई की बात करें तो राजी ने पहले हफ्ते में 56.59 करोड़, दूसरे हफ्ते में 35.04 और तीसरे हफ्ते में 10.87 करोड़ रुपये की कमाई की।
#Raazi biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
Week 1: ₹ 56.59 cr
Week 2: ₹ 35.04 cr
Weekend 3: ₹ 10.87 cr
Total: ₹ 102.50 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
इस फिल्म में आलिया भट्ट ने अहम किरदार निभाया है। आलिया ने अपने किरदार को इस तरह निभाया है कि लोग दिल से उनके कैरेक्टर के साथ जुड़ गए हैं। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में एक लड़की की कहानी है जो एक पाकिस्तानी लड़के से शादी कर लेती है और पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए जासूसी करती हैं। दरअसल, राजी एक 'स्पाई ड्रामा' है।
इससे पहले आलिया की फिल्म '2 स्टेट्स' ने बॉक्स ऑपिस पर 102.13 करोड़ और बद्रीनाथ की दुल्हानियां ने 116.68 करोड़ रुपये की कमाई की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App