शूटिंग में घायल हुए एक विवाह ऐसा भी के हीरो अभिषेक मलिक
अभिषेक के सिर पर आग की लपटों से घिरा मंडप गिर गया था।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 April 2017 10:04 AM GMT Last Updated On: 2 April 2017 10:04 AM GMT
अभिनेता अभिषेक मलिक इन दिनों एंड टीवी के एक विवाह ऐसा भी, में नजर आ रहे हैं। उन्हें इंडस्ट्री का एक समर्पित सितारा माना जाता है। इसलिए जब वह एक महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए तो किसी से इसके बारे में एक बार भी शिकायत नहीं की।
दरअसल यह उस समय हुआ, जब सारे कलाकार रणवीर (अभिषेक मलिक) और सुमन (सोनाली निकम) की सगाई वाले सीन की शूटिंग कर रहे थे। सीन ऐसा है, जिसमें उन्हें सुमन और उसके बेटे को उस मंडप से बचाना होता है, जो सिंदूरा की दुष्ट चाल के कारण आग की चपेट में आ जाता है।
अभिषेक को आग लग चुके परदे को हटाकर फेंकना होता है, लेकिन सीन के दौरान पूरा मंडप ही उनके ऊपर गिर जाता है। इसकी वजह से उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई।
सिर पर चोट लगने से अभिषेक बेहोश होकर नीचे गिर पड़े, जिससे सारे लोग घबरा गये।
सेट पर काफी शोर-शराबा मचने के बाद, अभिषेक धीरे-धीरे उठ खड़े हुए। सबके समझाने के बावजूद उन्होंने अपना शाॅट पूरा करने के बाद ही ब्रेक लेने का निर्णय लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story