Ek Din का टीजर रिलीज: साई पल्लवी के प्यार में खोए जुनैद खान, बर्फीली वादियों में दिखा रोमांस

'एक दिन' का टीजर जारी
Ek Din teaser out: अभिनेता जुनैद खान और साई पल्लवी की आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘एक दिन’ का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के टीज़र ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के ज़रिए साई पल्लवी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
रोमांस से भरा है टीज़र
शुक्रवार (6 जनवरी) को आमिर खान प्रोडक्शंस ने फिल्म का टीज़र शेयर किया। टीज़र की शुरुआत जुनैद खान और साई पल्लवी के कुछ बेहद प्यारे और सादे रोमांटिक पलों से होती है। इसके बाद जुनैद की आवाज़ में एक इमोशनल डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह साई के किरदार मीरा की मुस्कान की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि अगर सपने आसानी से पूरे हो जाएं, तो क्या वे सपने कहलाएंगे?
टीज़र के आखिर में साई पल्लवी कहती हैं कि फिल्मों में जादू होता है, असल ज़िंदगी में नहीं, जिस पर जुनैद जवाब देते हैं- “होता है, जादू होता है।” इन डायलॉग्स ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
टीज़र के साथ मेकर्स ने कैप्शन दिया, “कुछ कहानियों को समय की ज़रूरत नहीं होती।” सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं काफी सकारात्मक रही हैं। कई यूज़र्स ने इसे बॉलीवुड के लिए “फ्रेश” बताया। एक यूज़र ने लिखा, “काफी समय बाद देखने लायक एक अच्छी फिल्म का टीज़र आया है।”
फिल्म ‘एक दिन’ के बारे में
फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है, जबकि इसकी कहानी स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा ने लिखी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म थाई फिल्म ‘वन डे’ का हिंदी रीमेक है। आमिर खान, मंसूर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा प्रोड्यूस की जा रही यह फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
यह फिल्म साई पल्लवी की हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म है, जबकि जुनैद खान के लिए यह दूसरी रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। इससे पहले उनकी फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी, हालांकि इससे पहले वह ओटीटी पर फिल्म महाराजा को लेकर सराहना बटोर चुके हैं।
