Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज, एक्शन देख छूट जाएंगे पसीने

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' अब रिलीज़ के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन का अलग लुक देखऩे को मिलेगा। फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

Amitabh Bachchan And Chiranjeevi Film Sye Raa Narasimha Reddy Trailer 2 Released Trending On Social Media
X
Amitabh Bachchan And Chiranjeevi Film Sye Raa Narasimha Reddy Trailer 2 Released Trending On Social Media

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। इस फिल्म में आपको एक्शन, थ्रिलर और जोश का भरपूर कॉम्बिनेशन मिलेगा। ट्रेलर में चिरंजीवी के एक्शन देख आपकी सांसे थम जाएंगी। ट्रेलर में आपको अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी समेत विजय सेतुपति, किच्चा सुदीप, रवि किशन, जगपति बाबू समेत कई स्टार कास्ट नजर आएंगे। फिल्म में नयनतारा, तमन्ना और निहारिका जैसे कलाकार भी अहम रोल में है।


फिल्‍म की कहानी अंग्रेजों के जमाने की है। ये फिल्म 18वीं सदी के वीर योद्धा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1846 में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा था। फिल्म में अमिताभ बच्चन चिरंजीवी के मेंटर का किरदार निभा रहे है और सुदीप अवुकू राजू के किरदार में नज़र आएंगे। वहीं विजय सेतुपति राजा पंडी का किरदार निभाएंगे। तमन्ना फ़िल्म में लक्ष्मी का किरदार निभाएंगी, जबकि नयनतारा रानी सिद्धम्मा का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।


250 करोड़ रुपए के बजट से 'सेरानरसिम्हा रेड्डी' फिल्म तैयार हुई है। 'सेरानरसिम्हा रेड्डी' को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म सेरा का प्रोडक्शन एक्टर राम चरण, एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स ने मिलकर किया है। फिल्म सैरा 2 अक्टूबर को गांधी जयंति के मौके पर रिलीज होने जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story