सुपर विलेन राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर की बात करें तो उनकी खूबसूरती देखने लायक है। आपको बता दें कि जूही ने भी फिल्मों और टेलीविजन में काम किया है । साल 2003 में आई फिल्म “काश आप हमारे होते” से इन्होने डेब्यू किया था ..जिसके बाद कुछ और हिंदी और पंजाबी फिल्मे भी की, पर जूही को फिल्म इंडस्ट्री में खास सफलता नही मिली । फिलहाल जूही टीवी के जानेमाने अभिनाते अनूप सोनी के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं।