बॉलीवुड के इन स्टार किड्स ने 2019 के लिए बनाया ये खास प्लान, एक तो अभी से ''रणभूमि'' में उतरी
बीते साल जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ और सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली है। जान्हवी-सारा बता रही हैं कि आगे उनके पास कौन सी फिल्में हैं, इसके साथ और क्या खास कर रही हैं।

बीते साल श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली है। दोनों के हौसले बुलंद हैं। जान्हवी-सारा बता रही हैं, आगे उनके पास कौन सी फिल्में हैं, इसके साथ और क्या खास कर रही हैं।
पूरे जोश से आगे बढ़ाऊंगी अपना करियर
सारा अली खान
2018 मेरी जिंदगी का वो साल है, जो मैं कभी नहीं भूलूंगी, वो इसलिए कि इस साल मैं आम इंसान से स्टार बन गई। इस साल मेरी दो फिल्में रिलीज हुईं, ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा।’ इन दोनों फिल्मों से मुझे दर्शकों का इतना प्यार और सम्मान मिला कि समझ नहीं आ रहा, मैं इसे कैसे संभालूं। इस साल मैं अपनी साइन की गई फिल्मों की शूटिंग शुरू करूंगी, जिसमें एक फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की है, जो कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक फिल्म है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी-3’और वरुण धवन के साथ ‘रणभूमि’ और ‘बीवी नंबर वन’ की रिमेक हैं। इस साल मैंने न्यू ईयर सेलिब्रेशन अपने दोस्तों के साथ पूरे जोश से मनाया है। फुल एंज्वॉय किया ताकि 2019 में पूरे जोश के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाऊं।
निखारूंगी अपना एक्टिंग टैलेंट
जान्हवी कपूर
साल 2018 मेरे लिए बहुत बुरा रहा और अच्छा भी। जहां एक तरफ इस साल मैंने अपनी मां को खो दिया, कई दुखों का सामना किया। वहीं इस साल मेरी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने मुझे बतौर हीरोइन स्टैब्लिश किया। मैं बचपन से हीरोइन बनने का सपना देखा करती थी, जो 2018 में पूरा हुआ। इस हिसाब से 2018 मेरे लिए बहुत अच्छा साल भी साबित हुआ। 2019 में मैं पूरे साल शूटिंग में ही बिजी रहने वाली हूं। इस साल मैं फिल्म ‘तख्त’ और ‘रणभूमि’ की शूटिंग करूंगी। 2019 में मैं यही कोशिश करूंगी कि अपना एक्टिंग टैलेंट निखारूं, साथ ही और ज्यादा ग्लैमरस हीरोइन बनूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App