शिल्पा शेट्टी अपनी जिंदगी से ज्यादा जानिए किसे करती हैं प्यार
रश्मिCreated On: 29 Nov 2017 6:34 PM GMT

मुझे डांस से प्यार है। डांस मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। या यूं कहूं तो डांस मेरी जिंदगी से भी बढ़कर है। यही वजह है कि जब भी किसी अच्छे डांस शो का ऑफर आता है, तो एक्सेप्ट कर लेती हूं। कई बार तो जमकर इन डांस शोज में थिरकती भी हूं। खासकर, बच्चों वाले डांस शोज में खूब मजा आता है।
Next Story