TV Show: बिल गेट्स करेंगे 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कैमियो, प्रोमो देख चकराए फैंस

‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगे बिल गेट्स। नया प्रोमो जारी
X

‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगे बिल गेट्स। नया प्रोमो जारी

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स जल्द ही एकता कपूर के शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एक खास मेहमान बनकर आने वाले हैं। उनके कैमियो का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे देख फैंस हैरान रह गए।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार बिल गेट्स अब जल्द ही भारतीय टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगे। मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बिल गेट्स एक खास मेहमान के तौर पर आने वाले हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिल गेट्स को हिंदी बोलती देख फैंस हैरान रह गए।

स्मृति ईरानी के शो में बिल गेट्स का कैमियो

शो के नए प्रोमो में बिल गेट्स स्मृति ईरानी के चर्चित किरदार ‘तुलसी’ से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते दिख रहे हैं। प्रोमो में बिल गेट्स तुलसी को 'जय श्री कृष्ण' कहते हैं, तो तुलसी कहती हैं, "बहुत अच्छा लगा यह जानकर कि आप सीधे अमेरिका से मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं। हम सब आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।" बिल गेट्स जवाब देते हैं, “थैंक्यू तुलसी जी।"

इस प्रोमो के कैप्शन में बताया गया है कि इस बार कहानी में एक नया रिश्ता जुड़ रहा है- सेहत का, संवेदना का और बदलाव का... और इस पहल में शामिल हैं दुनिया के सबसे बड़े चेंजमेकर बिल गेट्स, जिनका मकसद है कि हर मां और हर बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ रहे।

सोशल मीडिया पर मचा तहलका

बिल गेट्स को भारतीय टेलीविजन शो में देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। वहीं प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बिल गेट्स ट्रेंड कर रहे हैं। इस प्रोमो के पोस्ट पर इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने कमेंट किया, “क्या पावर मूव है! यह क्रॉसओवर किसी ने सोचा भी नहीं था। कमाल!” एक यूजर ने लिखा, “ये साल का सबसे बड़ा क्रॉसओवर है।”

बताते चलें, टीवी पर ये बिल गेट्स का दूसरा अपीरियंस होगा। इससे पहले उन्होंने लोकप्रिय अमेरिकी शो ‘द बिग बैंग थ्योरी’ में कैमियो किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story