सलमान के घर तक पहुंची अर्शी खान, बीच में आए शेरा ने दिया ये करारा जवाब
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान इन दिनों अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट जब से शो से बाहर गई है तब से कोई न कोई वजह के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं।
आपको बता दें कि अर्शी खान जब से बिग बॉस से बेघर हुई हैं उनकी रातों की नींद उड़ चुकी हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि बिग बॉस के घर में सलमान से अक्सर उलझने वाली अर्शी खान को सलमान के घर के बाहर चक्कर लगाते हुए देखा गया है।
सलमान के घर में की घुसनें की कोशिश-
अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट में घुसने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्टस की मानें तो अर्शी सलमान के घर बुके लेकर पहंची थी लेकिन उन्हें घर के अंदर घुसने तक नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 11 पर सट्टा बाजार हुआ गर्म, इस कंटेस्टेंट की जीत पर लगा करोड़ों रुपया
सलमान के गार्ड ने रोका-
खबरों की मानें तो अर्शी खान सलमान से मिलने के लिए बिना कोई अपॉइन्टमेंट लिए उनके घर पर पहुंच गई थी। जब सलमान के गार्ड ने अर्शी से पूछा कि आपके पास एपाइन्टमेंट हैं तो अर्शी खान ने कहा कि मैने लेने की कोशिश की थी लेकिन वो मुझे नहीं मिली।
फिर क्या था सलमान के गार्ड ने बिना कोई देरी किए अर्शा को बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन तब भी अर्शी ने जिद करते हुए कहा कि अगर सलमान नहीं मिलना चाहते तो उनके पिता सलीम खान से ही मिलने दें मैं ये बुके उन्हें दे दूंगी।
पब्लिसिटी के लिए कर रहीं हैं ऐसा-
अर्शी खान चाहे बिग बॉस के अंदर हो या बाहर उन्हें सुर्खियों में बने रहना बड़े अच्छे से आता है। कभी अपने शॉकिंग इंटरव्यूज के जरिए तो कभी अपने उट-पटांग हथकंडों के जरिए। अर्शी खान का यू सलमान के घर में घुसने की कोशिश करना एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App