Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिग बॉस 12'' का विनर कौन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Bigg Boss 12 Winner Grand Finale: ''बिग बॉस 12'' का फिनाले का विनर कौन बनने वाला है, फाइनल में दीपक ठाकुर (Deepak Thakur), श्रीसंत (Sreesanth) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) में था। लेकिन दीपक ठाकुर ने 25 लाख रुपये की राशि लेकर शो क्विट कर दिया है और मुकाबला अब दीपिका-श्रीसंत के बीच है।

बिग बॉस 12 का विनर कौन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
X

Bigg Boss 12 Winner Grand Finale Live Update

'बिग बॉस 12' का फिनाले का विनर कौन बनने वाला है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस चल रही है। मुकाबला श्रीसंत (Sreesanth), दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) के बीच हो रहा है। रोमिल चौधरी (Romil Choudhary) और करणवीर (Karanveer) आज शो से आउट हो गए। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक ट्विटर एकाउंट बिग बॉस खबरी के मुताबिक, फाइनल में दीपक ठाकुर (Deepak Thakur), श्रीसंत (Sreesanth) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) में था। लेकिन दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपये की राशि लेकर शो क्विट कर दिया है और मुकाबला अब दीपिका-श्रीसंत के बीच है। 'बिग बॉस 12' के विजेता को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर कई जगह कहा जा रहा है कि फाइन टक्कर दीपक और श्रीसंत में है जबकि कुछ जगह कहा जा रहा है कि दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत में टक्कर है। यही नहीं, कई जगह तो 'बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)' का विजेता श्रीसंत (Sreesanth) को बताया जा रहा है।

बिग बॉस फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) से पहले सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आ रही है कि कौन इविक्ट हुआ और कौन फिनाले के आखिरी तीन पोजिशन पर पहुंचा। हालांकि इस बात की पुष्टि कर पाना नामुमकिन है। आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है। इतना ही नहीं, दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को टॉप 5 से बाहर होने की खबर इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है, हालांकि यह खबर बिल्कुल गलत है। बिग बॉस के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर कई तरह की खबरें फैला रहे हैं, लेकिन किसी पर विश्वास नहीं किया जा रहा है।

View this post on Instagram

BiggBoss12 Grand Finale shoot will start at 6:00 pm. One from Sree,Dipika and Deepak will eliminate at around 7-8 pm. Stay tuned. Happy Follow This Page 👉Like 👉Comment 👉Share ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ Exclusively on @biggbossloverkhabri . . Stay tuned for more updates . #DipikaKakar #biggboss #biggboss12 #dipikakakkaribrahim #surbhi #bigbossseason12 #bb12 #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #biggboss11 #b1 #mustwatch #trending #sreesanth #tiktok #hinakhan #priyanksharma #luvtyagi #nehhapendse #shilpashinde #karanvirbohra #MeghaDhade #rohitsuchanti #Exclusive #biggboss #dipikakakkaribrahim #surbhi #bigbossseason12 #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #biggboss11 #bb11 #mustwatch #trending #tiktok #hinakhan #priyanksharma #luvtyagi #nehhapendse #shilpashinde #karanvirbohra #DipikaKakar #shoaika

A post shared by BIGGBOSS 12 LOVER & KHABRI (@biggbossloverkhabri) on

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 12 के फैन पेजों ने यह जानकारी दे रहे हैं कि करनवीर बोहरा और रोमिल चौधरी पहले से ही बाहर हो चुके हैं और अब आखिरी तीन में श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर बचे हुए हैं। एक फेक खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई कि दीपक ठाकुर से पहले दीपिका कक्कड़ टॉप-3 से बाहर हो गए हैं। हालांकि यह बिल्कुल गलत है, क्योंकि इंस्टाग्राम फैन पेज के मुताबिक शाम 6 बजे टॉप 3 की पोजिशन को तय किया जाएगा।

फैन पेज 'बिग बॉस ऑफिशियल 13' के नाम से बने अकाउंट ने यह जानकारी दी कि आखिरी पोजिशन पर यानी फोर्थ रनर अप करनवीर बोहरा रहे। जबकि एक और सदस्य को बाहर करने के लिए घर के अंदर 'सिंबा' फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अंदर जाते हैं और सभी फाइनलिस्ट को एक तार में टाइ कर देते हैं। पांचों फाइनलिस्ट में रोहित शेट्टी सबसे पहले श्रीसंत को बचा लेते हैं। आखिर में वह एक कटर दीपक को दे देते हैं और कहते हैं आप दोनों वायर कट कर लो। जिसका भी ब्लास्ट होगा वह एलिमिनेट हो जाएगा और इसमें रोमिल चौधरी बाहर हो जाते हैं। हालांकि यह जानकारी सिर्फ अनऔपचारिक है।

बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट लिस्ट करणवीर बोहरा - टीवी अभिनेता सौरभ पटेल - किसान और एक संघर्षरत अभिनेता शिवशिष मिश्रा - व्यवसायी, मॉडल और एक संघर्षरत अभिनेता दीपिका कक्कर इब्राहिम - टेलीविजन अभिनेत्री रोमिल चौधरी - हरियाणा के वकील निर्मल सिंह - हरियाणा के पुलिसकर्मी नेहा पेंडसे - टेलीविजन और फ़िल्म अभिनेत्री अनूप जलोटा - लोकप्रिय भजन गायक जसलिन मथारू - गायिका सृष्टि रोड़े - टेलीविजन अभिनेत्री सोमी खान - सेल्स मैनेजर सबा खान - होटल में फ्रंट ऑफिस मैनेजर दीपक ठाकुर - गायक उर्वशी वानी - कृति वर्मा - एमटीवी रोडीज़ (सीजन 15) प्रतियोगी और जीएसटी इंस्पेक्टर। रोशमी बनिक - व्यवसायी एस श्रीसंत - पूर्व भारतीय क्रिकेटर, राजनेता, और अब एक अभिनेता वाइल्ड कार्ड प्रवेशक सुरभी राणा - एमटीवी रोडीज़ (सीज़न 15) प्रतियोगी और दंत चिकित्सक, 15वें दिन रोमिल चौधरी के साथ एक जोड़ी के रूप में प्रवेश किया। मेघा ढडे - टेलीविजन और मराठी फिल्म अभिनेत्री। बिग बॉस मराठी के पहले संस्करण की विजेता।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story