Bhojpuri Gana: पवन सिंह और मोनालिसा का 'दिया गुल कर' गाने का वीडियो हुआ वायरल, सॉन्ग में बेहद हॉट स्टेप्स देख रहे लोग
भोजपुरी फिल्म पवन राजा का गाना है 'दिया गुल कर' मोनालिसा, अक्षरा और आम्रपाली दुबे समेत इन सितारों ने किया था अभिनय

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Songs) के गानों ने इन दिनों यू ट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है। लॉकडाउन के बीच एक के एक भोजपुरी सॉन्ग यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। इन दिनों पवन सिंह और मोनालिसा के यह (Monalisa Hot Dance Video) हॉट डांस वीडियो सॉन्ग देखा जा रहा है। लोग इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं कि अब तक इसके करोडों में पहुंच गये हैं। इसकी वजह यह (Bhojpuri Romantic Song) गाना रोमांटिक होने के साथ ही मोनालिसा के हॉट अंदाज में डांस करना भी है। हालांकि गाने के बोल भी बहुत पसंद किये जा रहे है। लोग इसका ऑडियो भी दबाकर सुन रहे हैं।
दरअसल, तीन साल पहले यू ट्यूब पर रिलीज हुआ भोजपुरी इंडस्ट्री का (Diya gul kara) 'दिया गुल कर...' इस गाने को भोजपुरी सिनेमा के किंग कहे जाने वाले पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है। जबकि इस पर हॉट डांस मोनालिसा और पवन सिंह ने किया है। इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं । जबकि संगीत अवनीश झा ने दिया है। (Diya gul kara) 'दिया गुल का' एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने में मोनालिसा और पवन सिंह का भरपूर डांस और रोमांस दिखाया गया है। इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी दिखाई दी। इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि यह पुराना गाना एक बार फिर से ट्रेडिंग कर रहा है।
वीडियो सॉन्ग को देख चुके हैं 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग
यू ट्यूब पर रिलीज हुए पवन सिंह और मोनालिसा के रोमांटिक सॉन्ग को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। पवन और मोनालिसा का यह गाना (Diya gul kara) 'दिया गुल कर... भोजपुरी फिल्म 'पवन राजा' का है। यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ ही मोनालिसा के अलावा अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे समेत कई बड़े चेहरे भी थे।