Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ask SRK: शाहरुख खान के फैन ने मांगे पठान के प्रॉफिट से एक करोड़ रुपये, किंग खान ने ऐसे किया रिएक्ट

पठान फिल्म की सफलता के बाद एक बार फिर शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन शुरू किया। इस दौरान के कुछ मजेदार सवाल और जवाबों को आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

ask srk shah rukh khan reacts fan asking for 1 crore from pathaan movie collection
X

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 

Shah Rukh Khan Ask SRK: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों पठान (Pathaan) फिल्म की सफलता की वजह से चर्चा में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म की सफलता को इंजॉय कर रहे बॉलीवुड के बादशाह आस्क एसआरके (Ask SRk) सेशन के जरिए फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दे रहे हैं। पठान फिल्म (Pathaan Movie) के तहलका मचाने के बाद एक बार फिर शाहरुख ने अपने पॉपुलर सेशन को शुरू किया है। ट्विटर पर अभिनेता के फैंस भी एक से बढ़कर एक सवाल उनसे करते नजर आए। आप भी देखिए एसआरके के सेशन के कुछ मजेदार सवाल और जवाब...

किंग खान ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल (Shah Rukh Khan Twitter) पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर फैंस को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया। शाहरुख ने लिखा- 'अरे वाह, एक बार फिर वीकेंड आ चुका है। काम करना चाहिए, लेकिन सोचा कि कुछ लोगों के सवालों के जवाब दिए जाए। अगर आप के पास भी कुछ सवाल हैं, तो आप पूछ सकते हैं।'

शाहरुख खान के फैन ने मांगे एक करोड़ रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) में रोमांस करने के लिए जाने वाले एक्टर शाहरुख खान बीते कुछ समय से लगातार अपने सेशन के जरिए लोगों के सवालों का जवाब देते हैं। फैंस कभी पठान से जुड़े सवाल तो उनकी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी बातों के बारे में पूछते नजर आते हैं। वहीं, शाहरुख भी अपने सभी फैंस के सवालों का जवाब जरूर देते हैं। इस बार शाहरु खान के एक फैन ने एक्टर से अतरंगी डिमांड करते हुए कहा, 'मैंने आपकी फिल्म पांच बार देख ली है। पठान फिल्म के कलेक्शन (Pathaan Box Office Collection) के 700 करोड़ में से एक करोड़ ही दे दो सर...' इसके जवाब में शाहरुख ने भी मजेदार कमेंट किया- 'भाई इतना रेट ऑफ रिटर्न नहीं मिलता, यहां तक कि शेयर बाजार पर भी नहीं।'

फिल्म में रोल को लेकर फैन ने पूछा सवाल

एसआरके के एक फैन ने उनसे पूछा कि वो बॉलीवुड फिल्म (SRK Role in Bollywood Movies) में एक पिता का रोल कब निभाने वाले हैं। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, 'तुम बाप बनो मैं एक्टर ही ठीक हूं।' एक फैन ने किंग खान की फोटो को एडिट कर पूछा- 'सर आपकी ये लुक कैसी लग रही है। किंग खान ने जवाब दिया- 'भाई मसल्स मेरी खुद की ही ठीक है, जो मुझे ज्यादा सूट करती है।'


और पढ़ें
Next Story