CBI दफ्तर से सामने आया समीर वानखेड़े का वीडियो, बोले- सत्यमेव जयते
आर्यन खान केस में रिश्वत लेने के आरोप में घिरे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) सुर्खियों में हैं। सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए वे शनिवार को CBI दफ्तर पहुंचे हैं। पढ़िये पूरा मामला...

आर्यन खान और समीर वानखेड़े।
Sameer Wankhede: आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में आने की वजह से चर्चा में रहा था। इस केस के बाद एनसीबी ने पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) समेत कई अफसरों पर जांच बिठाई थी। आज समीर वानखेड़े CBI के सामने पेशी के लिए पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Mumbai: Former Zonal Director, NCB Mumbai, Sameer Wankhede arrives at the CBI office, for questioning in connection with a case related to Aryan Khan drugs on cruise case. pic.twitter.com/UWkj4TGRJu
— ANI (@ANI) May 20, 2023
समीर वानखेड़े बोले सत्यमेव जयते
सीबीआई दफ्तर के बाहर से समीर वानखेड़े का एक वीडियो (Sameer Wankhede Video) सामने आया है। उनसे मीडिया ने सीबीआई दफ्तर के बाहर सवाल किए तो वानखेड़े ने कहा, सत्यमेव जयते।
यहां पढ़ें: काजोल के रिश्तेदार बनने से डरे शाहरुख खान, देखें मजेदार वीडियो
समीर वानखेड़े पर लगे ये आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन खान वाले केस में समीर वानखेड़े पर CBI ने आरोप लगाए हैं। सीबीआई का आरोप है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए समीर ने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा एजेंसी ने यह आरोप भी लगाया है कि समीर ने इस केस की जानकारी अपने सीनियर्स को भी नहीं दी थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया था ये फैसला
गौर करने की बात है कि 18 मई को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए समीर वानखेड़े को बुलाया था, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे। समीर ने दिल्ली हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की थी। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट में जाने की सलाह दी थी। इसके बाद समीर वानखेड़े बॉम्बे कोर्ट पहुंचे। 19 मई यानी शुक्रवार को कोर्ट ने निर्देश दिया कि 22 मई तक वानखेड़े पर कोई एक्शन नहीं लिया जाए। खैर, कोर्ट ने उन्हें 20 मई यानी आज सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश भी दिया। इसी आदेश को मानते हुए समीर वानखेड़े सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं।

Sahil
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।