Virat-Anushka Ad: अनुष्का के सामने हार गए विराट! दुबई में हुआ कुछ ऐसा, फैंस बोले- 'कपल गोल्स', देखें Viral Video

दुबई टूरिज्म के विज्ञापन में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नजर आए
X

दुबई टूरिज्म के विज्ञापन से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक रोमांटिक एड वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। वीडियो में अनुष्का अपने चुलबुले अंदाज में नजर आती हैं और विराट को उनके फेवरेट छोले भटूरे खिलाती हैं।

Virat-Anushka Ad: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। जब एक-साथ दोनों स्क्रीन पर आते हैं तो कई भारतियों का दिल जीत लेते हैं। अब हाल ही में उनका एक वज्ञापन सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसे देख लोग सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं- 'ये है कपल गोल्स'।

दरअसल दुबई टूरिज़्म को प्रमोट करने के लिए हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें विराट और अनुष्का शर्मा रोमांस, मस्ती और हल्की-फुल्की नोकझोंक करते नजर आते हैं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

अनुष्का-विराट का रोमांटिक अंदाज

वीडियो की शुरुआत दुबई के खूबसूरत नज़ारों से होती है, जहां विराट अनुष्का को चैलेंज देते हैं कि कौन बेहतर सरप्राइज़ देगा। इसके जवाब में अनुष्का रेगिस्तान के बीच विराट के लिए एक प्राइवेट लंच डेट प्लान करती हैं। इसके बाद दोनों वाइल्डलाइफ सफारी का मज़ा लेते हैं और फिर समुद्र किनारे पहुंचते हैं, जहां अनुष्का वॉलीबॉल में विराट को हरा देती हैं। जीत के बाद वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, “मैं बेहतर एथलीट हूं,” जिस पर विराट मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हैं, “और मैं बेहतर डांसर हूं।”

विज्ञापन में होटल के कमरे के कुछ क्यूट पल भी देखने को मिलते हैं, जहां विराट अनुष्का द्वारा खरीदे गए कपड़े ट्राय करते हैं और अपने डांस मूव्स से उन्हें हंसाते हैं। इसके बाद अनुष्का अपने सबसे खास सरप्राइज़ से विराट को चौंका देती हैं—दुबई में ही उनके लिए ‘दिल्ली वाले छोले-भटूरे’। इसे चखते ही विराट अपनी डाइट भूल जाते हैं और कहते हैं, “एकदम दिल्ली जैसा स्वाद है।” खुद को सरप्राइज़ की विजेता मान रही अनुष्का तब हैरान रह जाती हैं, जब विराट उन्हें उनकी पसंदीदा कोल्ड कॉफी से सरप्राइज़ दे देते हैं।

फैंस ने बरसाया प्यार

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, फैंस ने जमकर तारीफ की। किसी ने इसे फिल्म जैसा बताया, तो किसी ने कहा कि यह उनके डेटिंग दिनों की झलक लगती है। कई लोगों ने कपल की केमिस्ट्री को “एवरग्रीन” और “बेहद प्यारी” बताया।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी। दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। बिना ज्यादा शोर-शराबे के कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में एक निजी समारोह में शादी की।

2021 में बेटी वामिका और 2024 में बेटे अकाय के जन्म के साथ यह जोड़ी पैरेंट्स बनी। फिलहाल यह परिवार अपने बच्चों के साथ ज़्यादातर समय लंदन में बिताता है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story