''अर्जुन रेड्डी'' एक्ट्रेस अनीशा अला ने विशाल कृष्णा से की सगाई, काफी समय से कर रहे थे डेट
बाहुबली डायरेक्टर एस.एस राजामौली के बेटे की शादी के बाद अब साउथ अभिनेता विशाल भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।विशाल अनिशा अला से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

बाहुबली डायरेक्टर एस.एस राजामौली के बेटे की शादी के बाद अब साउथ अभिनेता विशाल (South Actor Vishal) भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। विशाल कृष्णा फिल्म प्रोडयूसर GK Reddy के बेटे हैं। विशाल अनिशा से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। विशाल साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जैसे थिमिरु, वेदी आदि।
बता दें कि अनिशा अला भी एक एक्ट्रेस हैं और वह फिल्म अर्जुन रेड्डी में काम कर चुकी हैं। अनिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि आखिरकार अब मुझे अपना साथी मिल गया है।
View this post on InstagramA post shared by Anisha Alla (@bluewatermelon17) on
अनिशा के इस पोस्ट के बाद लोगों ने बंधाईयां देनी शुरु कर दी। फैंस ने अनिशा और विशाल को शुभकामनाएं देनी शुरु कर दी। इसके बाद विशाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस बात की जानकारी दी।
Yes.. happy. Too happy. Happiest. Her name s #AnishaAlla. And yes she said yes. And it’s confirmed. My next biggest transition in life.😬😬😬😬❤️❤️❤️😘😘😘 will be announcing the date soon. God bless. pic.twitter.com/NNF7W66T2h
— Vishal (@VishalKOfficial) January 16, 2019
अनिशा अला हैदराबाद के एक मशहूर बिजमेनमैन विशाल रेड्डी की बेटी हैं। अनिशा अला ने तमिल की कई फिल्मों में काम किया है। जैसे अर्जुन रेड्डी, पेलीचोपुल्लू आदि। दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार तो लिया है लेकिन अभी तक सगाई की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App