Video: अमिताभ बच्चन ने फैंस को बांटे हेलमेट और डांडिया, इस KBC कंटेस्टेंट से ली खास सीख

Amitabh Bachchan Video: महानायक अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए हर शख्स बेताब रहता है। हर रविवार अभिनेता अपने घर के बाहर आकर फैंस का अभिवादन करते हैं। लेकिन इस बार का संडे दर्शन कुछ खास रहा। नवरात्रि से पहले, बिग बी ने अपने फैंस को डांडिया स्टिक्स बांटे और बल्कि बाइक सवारों की सुरक्षा के लिए हेलमेट तोहफे में बांटे। इस पूरे पल का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
‘हेल्मेट मैन’ से इंस्पायर हुए बिग बी
अमिताभ बच्चन ने बताया कि कि वह उन्होंने 'KBC 17' के एक एपिसोड में आए ‘Helmet Man of India’ कहे जाने वाले राघवेंद्र कुमार से इंस्पायर हुए हैं। केबीसी में आए राघवेंद्र ने बताया था कि वह समाज सेवा के तहत बाइक सवारों को मुफ्त हेलमेट बांटते हैं ताकि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। इसी से प्रेरित होकर अमिताभ ने भी यह नेक काम किया।
T 5510 - Honoured to have met the "HELMET MAN" at KBC .. who voluntarily gives out helmets to bike riders for safety ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 21, 2025
A learning for me .. so I followed and gave out at the Sunday Fan meet .. dandiya sticks for dandiya and helmets to as many as I could ..
Each day is a… pic.twitter.com/jfdwe1Zi9j
ये भी पढ़ें- Jolly LLB 3 BO Day 3: वीकेंड पर अक्षय-अरशद की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, 'जॉली' फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म बनी
एक्टर ने एक्स पर लिखा- "KBC में 'Helmet Man' से मिलना सौभाग्य रहा। उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे छोटे-छोटे कदम भी बड़ा फर्क ला सकते हैं। इसलिए इस रविवार जलसा के बाहर डांडिया स्टिक्स के साथ-साथ जितने लोगों को हो सका, हेलमेट भी बांटे। हर दिन कुछ नया सिखाता है।"

इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग में इस अनुभव के बारे में लिखा- "KBC में राघवेंद्र से मिलना एक सीख देने वाला अनुभव रहा। उन्होंने दिखाया कि कैसे निस्वार्थ सेवा समाज को बेहतर बना सकती है। उनकी पहल से प्रेरित होकर मैंने भी संडे दर्शन पर यह शुरुआत की – एक छोटा प्रयास, लेकिन सच्चे इरादे के साथ।"
राघवेंद्र कुमार – Helmet Man of India
राघवेंद्र कुमार को हाल ही में KBC में सम्मानित किया गया। उन्हें "Helmet Man" कहा जाता है क्योंकि वह देशभर में बाइक चालकों को मुफ्त हेलमेट बांटते हैं और सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करते हैं।
बिग बी की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन हाल ही में तमिल फिल्म ‘वैट्टेयन’ में नजर आए, जिसमें उनके साथ रजनीकांत, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजी वॉरियर भी थे। यह फिल्म बिग बी का तमिल डेब्यू भी थी।
