भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान को किया ट्रोल: अनुपम खेर, रणवीर-वरुण समेत सेलेब्स ने मनाया जश्न

एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी
X

एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी

एशिया कप 2025 में भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर खुशी जताई और सोशल मीडिया पर जश्न मनाया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की।

India win Asia cup 2025: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया की शानदार जीत पर एक ओर जहां बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने खुशी जताई है वहीं सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने। उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया की तारीफ की, बल्कि पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर को भी मजाकिया अंदाज़ में ट्रोल कर दिया।

अमिताभ ने पाकिस्तान को किया ट्रोल

हाल ही में पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह क्रिकेट पैनल पर भारतीय बैट्समैन अभिषक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लेते हैं। अब इसी संदर्भ में अमिताभ बच्चन ने भारत की जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- जीत गए! अच्छा खेला 'अभिषेक बच्चन'।

इसके बाद बिग बी ने और मज़ाकिया अंदाज़ में जोड़ा- "उधर ज़ुबान लड़खड़ाई, और इधर, बिना बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को! बोलती बंद, जय हिंद जय भारत! जय मां दुर्गा"

सेलेब्रिटीज़ ने भी बांधा तारीफों का पुल

भारत की शानदार जीत पर बॉलीवुड के कई सितारों ने टीम इंडिया को बधाई दी। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- "भारत माता की जय! क्या बात है! दिल खुश हो गया। क्या बोलूं मैं? मेरे भारत पर, इस टीम पर मुझे गर्व है।

प्रिटी जिंटा, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, विवेक ओबेरॉय, अनिल कपूर और विजय देवरकोंडा समेत कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ज़ाहिर की।



भारत ने 5 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और नौंवी बार एशिया कप का खिताब जीता। तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाकर मैच का रुख बदल दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story