भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान को किया ट्रोल: अनुपम खेर, रणवीर-वरुण समेत सेलेब्स ने मनाया जश्न

एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी
India win Asia cup 2025: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया की शानदार जीत पर एक ओर जहां बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने खुशी जताई है वहीं सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने। उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया की तारीफ की, बल्कि पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर को भी मजाकिया अंदाज़ में ट्रोल कर दिया।
अमिताभ ने पाकिस्तान को किया ट्रोल
हाल ही में पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह क्रिकेट पैनल पर भारतीय बैट्समैन अभिषक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लेते हैं। अब इसी संदर्भ में अमिताभ बच्चन ने भारत की जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- जीत गए! अच्छा खेला 'अभिषेक बच्चन'।
T 5516(i) - जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played 'Abhishek Bachchan' .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2025
बोलती बंद !!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!
इसके बाद बिग बी ने और मज़ाकिया अंदाज़ में जोड़ा- "उधर ज़ुबान लड़खड़ाई, और इधर, बिना बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को! बोलती बंद, जय हिंद जय भारत! जय मां दुर्गा"
सेलेब्रिटीज़ ने भी बांधा तारीफों का पुल
भारत की शानदार जीत पर बॉलीवुड के कई सितारों ने टीम इंडिया को बधाई दी। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- "भारत माता की जय! क्या बात है! दिल खुश हो गया। क्या बोलूं मैं? मेरे भारत पर, इस टीम पर मुझे गर्व है।
प्रिटी जिंटा, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, विवेक ओबेरॉय, अनिल कपूर और विजय देवरकोंडा समेत कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ज़ाहिर की।
Wow !!! What a game. CONGRATULATIONS to Team India 🇮🇳 for winning the Asia Cup ! Thank you Tilak, Shivam & Kuldeep for this thrilling victory ❤️ Ting ! #indvspak2025
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 28, 2025
#WATCH | Dubai, UAE | India defeats Pakistan in #AsiaCupFinal | Indian actor and dancer Raghav Juyal says, "... I will tell my kids one day that I came to watch the legendary India-Pakistan match..." pic.twitter.com/XXCmU6yBFx
— ANI (@ANI) September 28, 2025
