Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Aayush Sharma Interview: पहली बार अपनी सास हेलन पर बोले आयुष शर्मा, संजय लीला भंसाली संग करेंगे फिल्म!

आयुष शर्मा हिमाचल प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं। दिल्ली में उनकी एजुकेशन हुई, फिर वह अपना फैमिली बिजनेस संभालने लगे। लेकिन आयुष का सपना एक्टर बनने का था।

Aayush Sharma Interview: पहली बार अपनी सास हेलन पर बोले आयुष शर्मा, संजय लीला भंसाली संग करेंगे फिल्म!
X

आयुष शर्मा हिमाचल प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं। दिल्ली में उनकी एजुकेशन हुई, फिर वह अपना फैमिली बिजनेस संभालने लगे। लेकिन आयुष का सपना एक्टर बनने का था।

इस सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई शिफ्ट हो गए। एक पार्टी में आयुष की मुलाकात अर्पिता खान से हुई, दोनों की दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई। 2014 में आयुष, अर्पिता के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

दोनों का एक प्यारा सा बेटा आहिल भी है। हाल में आयुष ने अपना 33वां बर्थ-डे सेलिब्रेट किया। उनकी पहली फिल्म ‘लवयात्री’ भी रिलीज हो चुकी है। आयुष अपनी पर्सनल और करियर में आए चेंजेस से खुश हैं।

कुछ दिन पहले आपका बर्थ-डे था और पहली फिल्म ‘लवयात्री’ भी रिलीज हुई। बर्थ-डे सेलिब्रेशन में इस बार क्या कोई चेंज महसूस किया?

काफी कुछ अलग था। फिल्म ‘लवयात्री’ की रिलीज के बाद मैं एक्टर बन गया हूं। मुझे कई फैंस ने बर्थ-डे विश किया। इससे लगा कि मेरी एक अलग पहचान है तो बहुत खुशी हुई।

आपको सबसे खास बर्थ-डे विश किसने किया?

मुझे सभी का विश करना खुशी देता है, जिंदगी में आगे बढ़ने की एनर्जी देता है। लेकिन सासू मां का बर्थ-डे विश सबसे ज्यादा मायने रखता है।

आपके तीनों साले सलमान, अरबाज और सोहेल ने आपको क्या गिफ्ट दिया?

अर्पिता। वह उनकी प्यारी बहन है। इन सबने ही अर्पिता का हाथ मेरे हाथ में दिया था। अर्पिता ने भी बेटे के रूप में मुझे सबसे स्पेशल गिफ्ट दिया है।

आपके साथ जो हमउम्र एक्टर हैं, वे भी सफल हैं, जैसे राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना। ऐसे में आप स्टार बनना चाहेंगे या एक्टर?

आयुष्मान और राजकुमार राव बहुत अच्छे एक्टर हैं, उनकी तरह बनने में मुझे अभी वक्त लगेगा। अभी तो मेरी शुरुआत है, मुझे एक्टर बनने में बहुत वक्त लगेगा।

क्या आप अब बाहर के प्रोडक्शन हाउस में या छोटे बजट की फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं?

हां, मैं ऐसी सभी फिल्में करने के लिए तैयार हूं, जिसमें मुझे अपनी एक्टिंग को निखारने का मौका मिलेगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म किस बजट की है। बस फिल्म की कहानी और मेकिंग अच्छी होनी चाहिए।

आगे की स्लाइड्स में जानिए आयुष शर्मा सलमान की किस आदत को नहीं अपनाना चाहते.....

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story